गंगा एवं उनकी सहायक नदियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम
गंगा एवं उनकी सहायक नदियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम
🛑दिनांक 28/01/ 2023को श्री हीरा लाल वर्मा इंटर कॉलेज उस्मानपुर चुनाव में वन विभाग की टीम द्वारा गंगा एवं उनके सहायक नदियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वन क्षेत्राधिकारी श्री शारदा प्रसाद ओझा के द्वारा गंगा एवं उनके सहायक नदियों के बारे में लोगो को बताया गया।विशेष अतिथि के रूप में प्रबंधक अवधेश कुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य सौरभ कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 24/01/ 2023 से लेकर 31 /01/ 2023 तक पूरे देश में चलाया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा गंगा गीत ,भाषण ,गंगा का इतिहास ,प्रदूषण के कारण एवं बचने के उपाय के साथ चित्रकला प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका गण के द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें लल्लन प्रसाद, अनामिका मौर्य, कृष्ण कुमार, दीपक सिंह ,अजय कुमार यादव, वेदिका विश्वकर्मा ,अनामिका सिंह, रीना सिंह ,चंचला सिंह, हेमलाल कुशवाहा ,आंचल मौर्य, क्षितिज शर्मा, स्नेह लता पाठक, पूनम सिंह , मोनी वर्मा ,दीप्ति सिन्हा, सुनीता शर्मा ,मीरा देवी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ज़िला मिर्ज़ापुर तहसील चुनार से ब्यूरो चीफ शाहिद आलम की खास खबर।
किसी भी विज्ञापन या खबर के लिए संपर्क करें और हमारे चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें ताकि हर खबर मिले सबसे पहले आपको 8115302426