26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर चुनार ओलंपिक द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर चुनार ओलंपिक द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
आपको बता दें कि 26 जनवरी74 वा
गणतंत्र दिवस मनाया गया इसमें चुनार ओलंपिक द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन शिवा उत्सव वाटिका मैरिज लॉन गंगेश्वर नाथ चुनार मैं किया गया आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में चुनार नगर के सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे सारेगामापा लिटिल चैमस से आए हुए सभी कलाकारों ने देश भक्ति सॉन्ग ए देश मेरे मां तुझे सलाम तेरी मिट्टी में मिल जावा ए मेरे वतन के लोगों ऐसे गानों पर उन जवानों के नाम समर्पित किया है और वह सभी कलाकारों ने लोगों के आंखों में देश के प्रति जो जज्बा है उसे झकझोर कर रख दिया इस कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग वहां उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम के आयोजक रहे अफसर अली अफसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मेजर कृपाशंकर सिंह विशिष्ट अतिथि चुनार कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन सूचना का अधिकार एसोसिएशन आरटीआई मिर्जापुर जिले के जिला अध्यक्ष धीरज कुमार मौर्य प्रबंधक अवधेश वर्मा हीरा लाल वर्मा इंटर कॉलेज उस्मानपुर चुनार इंजीनियर सभाजीत सिंह अखिलेश पांडे जी कुशवाहा दीप मौर्य तथा नगर के सम्मानित व्यक्ति व उपस्थित रहे चंदन सेठ ब्रह्मानंद कुशवाहा चंद्रहास गुप्ता बचाउ लाल सेठ आदि नगर के सम्मानित व्यक्ति वहां उपस्थित रहे सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया पंजाबी सॉन्ग पर वहां बैठे लोग थिरकते नाचते दिखाई दिए।
ज़िला मिर्ज़ापुर तहसील चुनार से ब्यूरो चीफ शाहिद आलम की खास खबर।
किसी भी विज्ञापन या खबर के लिए संपर्क करें और हमारे चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें ताकि हर खबर मिले सबसे पहले आपको 8115302426