कई ग्राम सभा के असहाय एवं बुजुर्ग लोगों को कम्बल वितरिण किया गया

कई ग्राम सभा के असहाय एवं बुजुर्ग लोगों को कम्बल वितरिण किया गया

वर्षा पाठक की रिपोर्ट

🔴मीरजापुर/नरायनपुर क्षेत्र के जमालपुर ब्राहीन माता मंदिर के प्रागंण में स्थित पंचायत भवन में शासन द्वारा नि:शुल्क 170 असहाय एवं बुजुर्ग लोगो को कम्बल वितरित किया गया जिसमें बैकुंठपुर, नरायनपुर, जमालपुर, मुचलका बरईपुर, अचितपुर,बिशेषरपुर,शाहपुर समेत कई ग्राम सभा के असहाय एवं बुजुर्ग लोगों को कम्बल वितरिण किया गया इस कार्यक्रम का संचालन राजस्व निरीक्षक नरायनपुर नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह, लेखपाल अमित कुमार , जैनुलआबदीन , नवीन श्रीवास्तव, सुनील कुमार मौर्या, ग्राम प्रधान सदानंद यादव उर्फ डबलू ,आलोक कुमार, चंदन चौरसिया, दीपक प्रजापति, सुरेश भारती व विजय उपाध्याय ,तौकिर अहमद समेत अन्य समाज सेवक तथा ग्राम वासि उपस्थित रहे |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *