चुनार दरगाह शरीफ कब्रिस्तान की भूमि पर नगर पालिका द्वारा खुदवाया जा रहा तालाब
चुनार दरगाह शरीफ कब्रिस्तान की भूमि पर नगर पालिका द्वारा खुदवाया जा रहा तालाब
आपको बता दें कि चुनार दरगाह शरीफ की भूमि पर नगर पालिका द्वारा खुदवाया जा रहा तालाब मुस्लिम समुदाय का कहना है कि यह अवैध काम हो रहा है यहां कई वर्षों से कब्र में दफनाए जाते रहे हैं हमारे पूर्वज नगर पालिका द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल के मनमाने तरीके से अनुमति दे दी कब्र की खुदाई होने पर वहां बहुत से हड्डियों के निशान मिल रहे हैं शासन प्रशासन नगर पालिका सभी मौन दिख रहे हैं जब हंगामा हुआ तब चुनार पुलिस चुनार मजिस्ट्रेट द्वारा खुदाई को रोक दिया गया और कहा गया कि जब तक जांच नहीं होता तब तक खुदाई के कार्य को रोक दिया जाए
एक तरफ सरकार मुसलमानों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है दूसरी तरफ नौकरशाही अधिकारी मुसलमानों के कब्रिस्तान में बुलडोजर चलवा रहे हैं जहां लोग बिल्डिंग का निर्माण कर लिए हैं वहां पर इन नौकरशाहों का बुलडोजर चलाने में पैर कांप रहे हैं यह सिर्फ मुसलमानों पर कार्रवाई कर रहे हैं हमारी भारतीय जनता पार्टी का यह नारा है सबका साथ सबका विकास व विश्वास हमारी सरकार हमेशा सबके साथ मिलजुल कर कार्य कर रही है सब के मामले में साथ दे रही है और नौकरशाही अधिकारी लोगों में नाराजगी पैदा करा रहे हैं यह जो वीडियो है इस वीडियो में जो कब्र दिख रही है साफ-साफ दिख रही है कि वहां पर पूर्वजों की कब्र है फिर भी वहां पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं यह मामला जिला मिर्जापुर चुनार दरगाह शरीफ का है वहां पर काफी मुसलमानों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है ले आजा मेरा शासन व प्रशासन शासन से अनुरोध है कि तत्काल जो लोग इस पर बुलडोजर चलाएं हैं इन पर कार्रवाई की जाए दुबारा ऐसी कहीं कोई घटनाएं न पैदा की जाए जिससे कि लोगों में भाईचारा वह मोहब्बत बनी रहे तत्काल इसे एसडीएम साहब रोके और जो लोग चला रहे थे उनके पर कार्रवाई की जाए
वहां उपस्थित रहे लोगों के नाम इस प्रकार है इसराइल खान अशफाक अहमद शब्बीर अहमद इजहार अहमद रिजवान रियासत अहमद अरशद इत्यादि लोग भारी संख्या में वहां उपस्थित रहे।
ज़िला मिर्ज़ापुर तहसील चुनार से ब्यूरो चीफ शाहिद आलम की ख़ास ख़बर।
किसी भी विज्ञापन या खबर के लिए संपर्क करें और हमारे चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें ताकि हर खबर मिले सबसे पहले आपको 8115302426