November 19, 2024

जिला कमिश्नर स्काउट बेचन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न

जिला कमिश्नर स्काउट बेचन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट –

मिर्ज़ापुर :- स्वर्गीय काशीराम बालिका इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर के प्रांगण में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड मीरजापुर संगठन की आवश्यक बैठक मुख्य विकास अधिकारी /मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड मिर्ज़ापुर के आदेश के क्रम में जिला कमिश्नर स्काउट बेचन सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर स्काउट गाइड संगठन कर्ता व पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखी वही बैठक मुख्य रूप से संगठन के विस्तार, प्रशिक्षण शिविर के आयोजन को लेकर विशेष चर्चा हुआ साथ ही जिला संगठन आयुक्त स्काउट की नियुक्ति को लेकर मुख्य रूप से बात रखी गई वही आजीवन सदस्य एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित अनुराग आनंद शुक्ला ने संगठन में आजीवन सदस्यों की भूमिका व कार्यकारिणी की सूची जिला संस्था से प्रश्न करते हुए अपनी बात रखते हुए संगठन को सुदृढ़ करने की मांग की उसी क्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अगस्त मुनि उपाध्याय ने संगठन में हो रही विभिन्न विसंगतियों पर प्रकाश डालते हुए सुधार करने हेतु मांग रखा साथ ही प्रशिक्षण में विशेष रूप से युथ को अवसर दिया जाए व क्षेत्रीय स्तर पर क्षेत्र के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण कार्य में लगाते हुए उनके द्वारा प्रशिक्षण का कार्य संपन्न कराए जाए की मांग करते हुए स्काउट गाइड में हो रहे राजनैतिक दबाव को अस्वीकृत करने का जिला संस्था से मांग की साथ ही राष्ट्रपति पुरस्कृत संजय कुमार ने पब्लिक स्कूल में हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम व उनके प्रगतिशील शिविर को किस प्रकार से संपन्न कराया जाए इस पर मांग की वही संगठन तथा मिर्ज़ापुर जनपद की पूर्व की स्थिति को परिचित कराते हुए वर्तमान स्थितियों को किस प्रकार से सुदृढ़ किया जाए इस पर प्रकाश डालते हुए राजेश शर्मा, अखिलेश्वर प्रति त्रिपाठी, सुशीला विश्वकर्मा, सत्यमवदा सिंह, संसार पाठक, शिवम श्रीवास्तव ,अखिलेश्वर पति त्रिपाठी, उषा कनक पाठक ने अपनी बातों को रखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला संस्था से निवेदन किया। पूर्व में एसओसी रह चुके एलटी स्काउट शंभूनाथ सिंह ने “4 क” कार्यालय, कार्यकर्ता ,कार्यक्रम ,कोष इन बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूती के साथ-साथ प्रत्येक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो ऐसा जिला संस्था में बात रखी वही आए हुए समस्त स्काउटर गाइडर एवं पदाधिकारियों का जिला कमिश्नर गाइड अनीता यादव ने स्वागत अभिनंदन करते हुए अपनी बात रखीं, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कोष व संगठन में हुई विभिन्न कमियों को सुधारने व सभी का प्रशिक्षण में सहयोग करने का बात किया जिला सचिव महेंद्र सोनकर ने जल्द से जल्द डिओसी नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न करने का बात रखते हुए अपनी बात समाप्त की वही एसओसी रविंदर कौर सोखी व राजेश प्रजापति ने प्रदेश की नियमों व प्रशिक्षण में स्काउट गाइड की योग्यता व भूमिका पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप शुक्ला ने करते हुए कार्यक्रमों को जनपद में संचालित करने का प्रस्ताव रखा सभी प्रकरण आईटी कोऑर्डिनेटर सूचीबद्ध करते हुए जनपद के समस्त पदाधिकारियों को सुपुर्द करने का कार्य किया उक्त अवसर पर कौशल कुमार सिंह, राजन सोनकर ,बालकरण यादव ,चंद्रकांत प्रजापति, अक्षता प्रजापति , प्रभु नारायण द्विवेदी, सहित अन्य स्काउटर गाइडर व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *