November 19, 2024

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय की शाखा चुनार में 18 जनवरी 2023 प्रजापति ब्रह्मा बाबा का 54 वा पूर्ण स्मृति दिवस मनाया गया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय की शाखा चुनार में 18 जनवरी 2023 प्रजापति ब्रह्मा बाबा का 54 वा पूर्ण स्मृति दिवस मनाया गया।

प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा चुनार में 18 जनवरी 2023 को प्रजापिता ब्रम्हा बाबा का 54वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया ।चुनार शाखा प्रभारी ब्र•कु • बीनू दीदी ने बताया कि ब्रम्हा बाबा 1937 में ब्रम्हा कुमारी संस्था को शिव बाबा के निर्देश पर स्थापित किए। अभी यह संस्था 140 देशों, 8500 से अधिक शाखाओं के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान एवं मेडिटेशन सिखाती है।

ज्ञान-योग से लोगों के जीवन मे दैवी गुणों की धारणाओं से बहुत परिवर्तन आता है । जिससे समाज बहूत जल्द दैवी दुनिया मे परिवर्तित हो जायेगा।18 जनवरी 1969 को ब्रम्हा बाबा ने माताओं कन्याओं को सभी कार्य भार सौंप कर अव्यक्त वतनवासी होकर अभी भी ब्रम्हा बाबा ,शिव बाबा(परमपिता परमात्मा) के साथ सुक्ष्म रूप मे सेवा कर रहे।आज के दिन यह संस्था विश्व शान्ति दिवस के रूप में बाबा का स्मृति दिवस मनाती है। चुनार सेवाकेंद्र मे सभी भाई बहनें योग के माध्यम से पूरे विश्व मे शान्ति का योगदान दिए।इस कार्यक्रम मे 300 से ज्यादा भाई बहनें उपस्थित रहे।जिसमे तहसीलदार महोदया नूपुर सिंह, इ•राज बहादुर सिंह ( राजदीप महाविद्यालय कैलहट) प्रबंधक ,रमेश सिंह ( पूर्व जल सेना कमाण्डर ),डाक्टर श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ,पप्पू सिंह (सरस्वति मठ), रनदीप सिंह, सुरेश वर्मा ,राजकुमार वर्मा ,अवधेश वर्मा ,नितिन सिंह ,सैकड़ो भाई बहनें एवं संस्था के सदस्यगण ब्र• कु• पंकज भाई साहब, ब्र•कु• तारा दीदी, सुनिता ,माला,जगदीश, सत्यनरायन, इत्यादी उपस्थित रहे।

 

ज़िला मिर्ज़ापुर तहसील चुनार से ब्यूरो चीफ शाहिद आलम की खास खबर।

किसी भी विज्ञापन या खबर के लिए संपर्क करें और हमारे चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करें ताकि हर खबर मिले सबसे पहले आपको 8115302436

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *