मंथन 2023 का आयोजन”वर्तमान परिवेश में समाज के सुधार हेतु युवाओं की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी
“वर्तमान परिवेश में समाज के सुधार हेतु युवाओं की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी
मंथन- 2023 का आयोजन
वर्षा पाठक की ख़ास ख़बर
मिर्ज़ापुर – डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब, मिर्ज़ापुर के” वीर सुभाष चंद्र बोस स्काउट दल “के तत्वाधान में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस )के अवसर पर मंथन -2023 संगोष्ठी का आयोजन विद्यालय के सभागार में किया गया ।जिसमें भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद ,सुभाष चंद्र बोस जवाहरलाल नेहरू, सुखदेव, राजगुरु टोली के बच्चों ने “वर्तमान परिवेश में समाज के सुधार हेतु युवाओं की भूमिका” विषय पर समूह चर्चा के माध्यम से अपने विचार लिखित व मौखिक रूप से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन श्रीवास्तव मैंम व विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन शुक्ला( राष्ट्रपति रोवर) व सर्वेश कुमार सिंह एच0डब्ल्यू0बी0(स्काउट) व मित्तल मैम ,धीमल मैम और निहारिका मैम रही।
साथ ही साथ संगोष्ठी के निर्णायक की भूमिका में रहे हिंदी के विद्वान शिक्षक अरविंद अवस्थी सर,पंच देव यादव सर रुद्र प्रताप पांडेय सर व अर्चना मैम सीमा मैम ने समस्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपना निर्णय दिया।
परिणाम के क्रम में जवाहरलाल नेहरू टोली (प्रथम स्थान) व संयुक्त रूप से दो टोली भगत सिंह और राजगुरु टोली( द्वितीय) स्थान तथा (तृतीय)स्थान पर चंद्रशेखर आजाद टोली रही।
इन टोली के सभी सदस्यों को प्रमाण -पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
व आशीर्वाद के क्रम में प्रिंसिपल मैम ने” स्वामी विवेकानंद जी” के उच्च आदर्शो को आत्मसात करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया व विशिष्ट अतिथि शुक्ला सर ने प्रत्येक युवा को अपनी युवा जोश व उमंग को सही और सटीक जगह दिखाने हेतु प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम की सराहना व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना विद्यालय के डायरेक्टर श्री अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने किया!
व इस कार्यक्रम में आदिल सर तृषा मैम , एजाज सर व विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन स्काउट शिक्षक संजय कुमार ने किया ।