भगवान कृष्ण की झांकी देख कर मन मुग्ध हो गए भक्त
भगवान कृष्ण की झांकी देख कर मन मुग्ध हो गए भक्त
वर्षा पाठक की रिपोर्ट
🟥 मिर्ज़ापुर / नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम सभा डेहरी में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मे भगवान श्री कृष्ण के विवाह उत्सव में श्री कृष्ण भगवान की झांकी देख कर भक्तगण मन मुग्ध हो गए वही विवाह उत्सव में भगवान कृष्ण और रुक्मणी की शादी का प्रसंग सुनाते हुए कथावाचक पंडित अभय कांत दुबे ने भगवान कृष्ण के विवाह उत्सव का वर्णन किया साथ ही भगवान कृष्ण की लीलाओं का व्याख्यान करते हुए अनेकानेक संगीत की धारा से अब तो को निहाल कर दिया भगवान कृष्ण और रुक्मणी के विवाह उत्सव में डेहरी ग्राम सभा के साथ-साथ आसपास के व दूरदराज के लोग शामिल होकर के कन्यादान के पुण्य के भागी बने वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ ओम प्रकाश द्विवेदी उर्फ पंकज द्विवेदी ने भगवान कृष्ण की झांकी का पूजन अर्चन करते हुए बताया कि आज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि भगवान बंशीधर के विवाह उत्सव में पूजन अर्चन करने का अवसर मिला मैं कृतज्ञ हूं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूं वही संगीत की धारा व अपने मुखार से कृष्णानंद तिवारी उर्फ सोनू , पवन गिरी व पैड पर भगत जी, आर्गन पर संदीप, तबला पर विवेक की जोड़ी ने सभी भक्तजनों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। अवसर पर भगवान की झांकी मूर्त रूप देने का कार्य कर रहे किशन पांडे, कृष्णा पांडे ,रमेश त्रिपाठी, श्याम बिहारी त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, राजाराम त्रिपाठी, शिवराज त्रिपाठी , पप्पू विश्वकर्मा, मनोज पटेल, सहित समस्त आयोजक मंडल व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।