बाराबंकी में वॉलीबाल एसोसिएश जनरल का आयोजन।
जिला वॉलीबाल एसोसिएशन बाराबंकी के तत्वधान में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम संयुक्त सचिव रियाज अहमद ने जिला वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी सिंह एवं अधिशासी उपाध्यक्ष मोहम्मद एहरार
प्रधानाचार्य अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज का स्वागत किया तथा जनपद से आए हुए विभिन्न पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा तोहिद हसन खान ने अध्यक्ष सीपी सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया वहीं हैदरगड़ के यूनिट से आए हुए वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी अनिल सिंह ने अधिशासी उपाध्यक्ष मोहम्मद एहरार को पुष्प देकर उनका स्वागत किया वहीं अध्यक्ष सीपी सिंह ने वॉलीबॉल एसोसिएशन के मौजूदा हालातों पर व्याख्यान दिया जिससे आए हुए तमाम यूनिटों के मेंबर को सही जानकारी मिलने में आसानी हो गई तदोपरांत जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आरपी सिंह का देहावसान हो जाने के उपरांत उनकी जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट पर अध्यक्ष सीपी सिंह ने जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए ज्वाइंट सेक्रेट्री रियाज अहमद का नाम प्रस्तावित किया जो सर्वसम्मति से सदन ने मान लिया इसके उपरांत कोषाध्यक्ष की खाली सीट के लिए रियाज अहमद ने कमलेश कुमार यादव को प्रस्तावित किया जो सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया उपाध्यक्ष की खाली जगह को भरते हुए हैदर गढ़ से अनिल सिंह,नवाबगंज से तोहिद हसन खान,दरियाबाद से प्रदीप सिंह,फतेहपुर से अनंत कुमार अस्थाना,हरक ब्लॉक से भूपेंद्र सिंह तथा संयुक्त सचिव के लिए इंजाज अहमद,अब्दुल हमीद,संजीव चौधरी और डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य में मुहिब्बुल हसन(शानू)को जनरल सेक्रेटरी रियाज़ अहमद ने प्रस्तावित किया जो सर्वसम्मति से सदन ने स्वीकार किया रियाज अहमद ने बताया कि कुछ वरिष्ठ जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सदस्य खराब मौसम के कारणवश मीटिंग में प्रतिभाग नहीं कर सके अंत में अधिशासी उपाध्यक्ष मोहम्मद अहरार ने अध्यक्ष एवं सदन में आए सभी का आभार व्यक्त किया तथा आरपी सिंह की फोटो पर माल्यार्पण कर सभी ने पुष्प अर्पित किए और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तदोपरांत उनकी याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया!