इटावा पुलिस द्वारा शातिर किस्म के 02 जिला बदर अपराधियों को 01 अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया
प्रेस नोट दिनांक- 23.12.2022
इटावा पुलिस द्वारा शातिर किस्म के 02 जिला बदर अपराधियों को 01 अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा शातिर किस्म के 02 जिला बदर अपराधियों को 01 अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र में निकल चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 23.12.2022 को थाना ऊसराहार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आपके थाने के शातिर किस्म के 02 जिला बदर अपराधी सरैया अंडरपास सर्विस रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं, जिनके पास अवैध असलाह भी है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा शरिया अंडरपास सर्विस रोड से 02 जिला बदर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर अभियुक्त भानु प्रताप पुत्र रामनाथ के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुये । गिरफ्तार 02 अभियुक्तों को श्रीमान जिलाधिकारी महोदया इटावा द्वारा दिनांक 23.11.2022 को 06 माह के लिये जनपद इटावा की सीमा से निष्कासित किया गया था । जिला बदर होने के बावजूद भी उक्त अपराधियों द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुये थाना क्षेत्र ऊसराहार में सरैया अंडरपास सर्विस रोड पर अपराध करने की नियत से अवैध असलाह व कारतूस के साथ अपनी मौजूदगी को बनाये हुये थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. भानु प्रताप पुत्र रामनाथ निवासी सौथना थाना ऊसराहार, इटावा।
2- उदय भान पुत्र रामनाथ निवासी सौथना थाना ऊसराहार, इटावा।
*पंजीकृत अभियोग*
1- मु0अ0सं0 286/22 धारा 3/10 उ0प्र0 गुंडा अधि0 बनाम भानु प्रताप थाना ऊसराहार, इटावा।
2- मु0अ0सं0 287/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम भानु प्रताप थाना उसराहार इटावा।
3- मु0अ0सं0 288/22 धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम बनाम उदयभान थाना उसराहार इटावा।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त भानु प्रताप पुत्र रामनाथ
1- मु0अ0सं0 216/19 धारा 452, 394 भादवि थाना ऊसराहार इटावा।
2- मु0अ0सं0 180/22 धारा 323, 324, 308, 504, 506 भादवी थाना उसराहार इटावा।
3- मु0अ0सं0 286/22 धारा 3/10 उ0प्र0 गुंडा अधि0 थाना उसराहार इटावा।
4- मु0अ0सं0 287/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार इटावा।
अभियुक्त उदय भान पुत्र रामनाथ
1- मु0अ0सं0 16/2018 धारा 138 विद्युत अधि0 थाना ऊसराहार इटावा।
2- मु0अ0सं0 216/19 धारा 452, 394 भादवि थाना ऊसराहार इटावा।
3- मु0अ0सं0 180/22 धारा 323, 324, 308, 504, 506 भादवी थाना उसराहार इटावा।
4- मु0अ0सं0 288/22 धारा 3/10 उ0प्र0 गुंडा अधि0 थाना उसराहार इटावा।
बरामदगीः-
1. 01 तमंचा 315 बोर
2. 02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
पुलिस टीम-श्री गंगादास गौतम थानाध्यक्ष ऊसराहार इटावा, उ0नि0 श्री जगराम सिंह, उ0नि0 श्री बृजनंदन सिंह, का0 सुधीर कुमार,का0 धीरेंद्र कुमार ।
जिला क्राइम ब्यूरो चीफ इटावा से विनीत कुमार