शेयर एंड केयर संस्था के तत्वाधान में जरूरतमंदों के बीच में बांटे गये डैफोडिल स्कूल के बच्चों द्वारा ठंड से बचाव के कपड़े
शेयर एंड केयर संस्था के तत्वाधान में जरूरतमंदों के बीच में बांटे गये डैफोडिल स्कूल के बच्चों द्वारा ठंड से बचाव के कपड़े
✍️वर्षा पाठक
🛑 मीरजापुर – शेयर एंड केयर संस्था के तत्वाधान में आयोजित जरूरतमंदों को ठंड से बचाने हेतु शर्ट, पैंट ,स्वेटर, मफलर, टोपी आदि वितरण करने हेतु ग्राम मैउली में ईट उद्योग भट्ठा पर जाकर के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, संकट मोचन मिर्जापुर के “डैफोडिलियन कब ,बुलबुल , स्काउट, ने अपने सिद्धांत कोशिश करो ,तैयार रहो, सेवा करो के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन कर नि:स्वार्थ भाव से गर्म कपड़ों का वितरण करके पुण्य के भागी बने । इस कार्यक्रम का दिशा निर्देशन विद्यालय की प्रिंसिपल मिट्ठू बनर्जी ने किया तथा कल्चरल आई सी श्री मती राधा ने इस नि:स्वार्थ भाव की सेवा भावना को जीवन पर्यंत अपने अंदर आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।तथा इस कार्यक्रम की सराहना करते डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने व विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम का सराहना करते हुए पुनीत कार्य बताया और आगे भी ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन करने के लिए प्रेरित भी किए । स्काउट शिक्षक सुरेश कुमार बिंद के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न किया गया।