लाल बहादुर सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर गरीबों को किया गया कंबल का वितरण
लाल बहादुर सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर गरीबों को किया गया कंबल का वितरण
जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया रहे मुख्य अतिथि
अहरौरा मिर्जापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के कुदारन में स्थित भलुहिया पहाड़ के पास किसानों मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ने वाले स्व0 लालबहादुर सिंह के आठवीं पुष्प तिथि पर क्षेत्र के गरीब मजदूर व असहाय लोगो को स्व0 लालबहादुर सिंह के पुत्र बीरेंद्र कुमार सिंह राजू महादेव की तरफ से कम्बल वितरित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया रहे जिनके हाथों क्षेत्र से आए हुए मजदूर असहाय कम्बल पाकर बढ़ती ढंड में खिल उठे और गरीबो ने दुआएं दी।कंबल वितरण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने लाल बहादुर सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालने के साथ ही जिला पंचायत द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कराए जा रहे कार्यो पर भी प्रकाश डाला ।पूर्वांचल प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार ओझा ने स्व लाल बहादुर सिंह के पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा उनके पुण्य तिथि किया जा रहें कंबल वितरण की सराहना करते हुए कहा कि यह नेक कार्य विरेंद्र कुमार सिंह को निरंतर आगे ले जाएगी ।उन्होंने विरेन्द्र कुमार सिंह से कहा कि वह समाज के लिए इसी तरह संघर्ष करते हुए जनहित का कार्य करते रहें ।राजीव ओझा ने लाल बहादुर सिंह को क्षेत्र के किसानों पत्थर मजदूरों का मसिहा बताते हुए कहा कि वे क्षेत्र के गरीबों व पत्थर मजदूरों के लिए सदैव संघर्ष करते रहे ।कार्यक्रम के अंत में आयोजक विरेंद्र कुमार उर्फ राजू सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर एडवोकेट नागेश सिंह, पंडित चंद्रमौली त्रिपाठी , ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सदस्य हौसला प्रसाद त्रिपाठी , हेमंत सिंह, नीरज कुमार पांडेय सोनपुर, गोपाल दास गुप्ता, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष अली ज़मीर खान , सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन फणींद्र श्रीवास्तव ने किया ।
ज़िला मिर्ज़ापुर तहसील चुनार से ब्यूरो चीफ शाहिद आलम की ख़ास खबर।