November 19, 2024

कृतज्ञ फाउंडेशन व अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया छात्र छात्राओं को पुरस्कृत।

कृतज्ञ फाउंडेशन व अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया छात्र छात्राओं को पुरस्कृत।

वर्षा पाठक की रिपोर्ट।

कैलहट (मीरजापुर)। जिले के परसोधा में कृतज्ञ फाउंडेशन एवं अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट बगहीं द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिवम पब्लिक स्कूल पुरुषोत्तमपुर में किया गया। सम्मान समारोह में कृतज्ञ फाउंडेशन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2022 की टॉप 10 सूची में आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए वर्ष 2022 में जिले के टॉप 10 हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कृतज्ञ फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जिसमें विभिन्न प्रकार के आयोजन वर्ष में आयोजित होते रहते हैं। इस संस्थान द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजय भाई पटेल (भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश महामंत्री) व विशिष्ट अतिथि अरुणेश कुमार सिंह (डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र) रहे। मुख्य अतिथि संजय भाई पटेल ने अपने संबोधन में सभी के प्रति साधुवाद देते हुए कृतज्ञ फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की व संस्था को और मजबूती प्रदान हो इसके लिए सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए आह्वान किया और यह घोषणा की कि प्रत्येक वर्ष संस्था को ₹11000 मेरी तरफ से मिलता रहेगा। अतिथि के रूप में सुरेंद्र सिंह पटेल (भाजपा नेता व r.s.s. के पूर्व प्रचारक), सीताराम सिंह अध्यापक, पंचम सिंह अकेला (प्रबंधक बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय), रामदुलार सिंह (प्रधानाचार्य शेखर आजाद इंटर कॉलेज रुपौधा) रहे। सुरेंद्र सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि अतुल जी के जन्मदिवस पर हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं, इन्हीं सब कारणों की देन है कि जिले में बोर्ड एग्जाम में टॉप टेन की लिस्ट में 6 बच्चों का स्थान इस क्षेत्र से है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने किया तथा आये हुए अतिथियों, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं व विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा प्रह्लाद सिंह को भारतीय किसान यूनियन का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव शंकर सिंह शाक्या व आए हुए अतिथियों का स्वागत संरक्षक प्रवीण कुमार सिंह, अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सलाहकार अखिलेश कुमार के साथ कृतज्ञ फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने किया। कृतज्ञ फाउंडेशन के व्यवस्थापक व अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा पत्रकारों को डायरी, पेन व अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। प्रेम शंकर पांडेय (प्रबंधक शिवम् पब्लिक स्कूल), व स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अपना अहम योगदान दिया। संस्था के लिए सहयोगी के रूप में कमला सिंह (धनवंतरी टेंट हाउस रहें), विजय सिंह (ब्लाक प्रमुख नारायनपुर प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान), शिवपूजन सिंह पूर्व अध्यापक, भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, सुर्य प्रकाश उर्फ पप्पू पटेल (अपना दल एस नेता), इंद्रजीत सिंह पटेल (जोन अध्यक्ष अपना दल), रमाकांत सिंह, सीता सिंह, अजय शंकर पाण्डेय, सम्मान के कड़ी में योग प्रशिक्षिका आरती सिंह, निराली सिंह, छाया रानी, प्रियंका सिंह, दीपा सिंह, नीतू सिंह, सोनम सिंह, ज्योती, तनु, अर्चना सिंह, श्याम सुंदर सिंह, रविन्द्र शर्मा, निशांत सिंह, अजीत बहादुर सिंह, सचिंद्र पटेल, अशोक कुमार सिंह, बंदना पटेल सपा नेत्री को सम्मानित किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *