November 19, 2024

पैतृक संपत्ति बताकर आम रास्ता बेचा 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इटावा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला कटरा शमशेर खा में आम रास्ते को पैतृक संपत्ति बता कर जालसाजी से आम रास्ते को बेच दिया पीड़ित सुनील कुमार गुप्ता द्वारा 8 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी जिसमें अरविंद कुमार, निगम, अजरा बेगम, सवाना,श्याम जी, मोहम्मद यूनुस ,शोएब ,जीशान, रमेश चंद्र शामिल थे उपरोक्त लोगों पर सुनील कुमार गुप्ता ने सार्वजनिक रास्ते को पैतृक संपत्ति बताते हुए बैनामा करने की बात की तो अजरा बेगम द्वारा महिला आयोग व माननीय मुख्यमंत्री के यहां एक झूठा प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी एवं चौकी इंचार्ज द्वारा की गई जिसकी जांच में प्रार्थी सुनील कुमार गुप्ता के ऊपर लगाए गए आरोप झूठे पाए गए जिसकी पुलिस द्वारा जांच की गई घटनाएं की पुष्टि नहीं हो सकी इसके बाद अजरा बेगम द्वारा माननीय न्यायालय सी जी एम इटावा के यहां 156 मे प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा भी प्रार्थी सुनील कुमार गुप्ता के ऊपर लगाए गए आरोप की पुष्टि नहीं होने के कारण उक्त प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया विपक्षी गढ़ अपराधिक मानसिकता के व्यक्तिगत जो प्रार्थी को पिछले 7 महीने से धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि तुम्हारे द्वारा जो रास्ते का मुकदमा सिटी मजिस्ट्रेट के यहां चल रहा है उसको वापस ले लो तुम्हारे द्वारा जितने भी मुकदमे किए गए वह सभी वापस ले लो प्रार्थी को रास्ते का मुकदमा वापस नही लिया प्रार्थी को रास्ते का मुकदमा वापस लेने व 10 लाख रुपए रंगदारी देने की धमकी देते रहते हैं तथा ऐसा न करने पर पुनः बलात्कार छेड़खानी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं एक साथ मिलकर प्रार्थी को नुकसान व क्षति पहुंचाने के उद्देश्य अपराधिक आरोप लगते रहते हैं जिससे प्रार्थी काफी दिनों से मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है पीड़ित सीनियर सिटीजन है तथा शहर का प्रतिष्ठित व्यक्ति है वह हार्ड पेशेंट है डिप्रेशन में आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो रहा है उपरोक्त लोगों की यह मानसिकता से प्रार्थी 7 महीने का समय बहुत संयम रखते हुए काटा है उपरोक्त 8 लोगों के खिलाफ थाने में धारा 420 ,384 ,506 में मुकदमा दर्ज किया गया।

इटावा से

क्राइम रिपोर्टर विनीत कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *