November 19, 2024

टेढ़ुआ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन नियमावली पुनरीक्षण का कार्य किया गया

टेढ़ुआ में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन नियमावली पुनरीक्षण का कार्य किया गया

🟥मिर्ज़ापुर/ नारायणपुर-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन नियमावली पुनरीक्षण कार्य 2023 का विशेष अभियान के तहत तृतीय चक्र 26 नवंबर 2022 दिन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय टेढ़ुआ पर कार्यरत विमला देवी शिक्षामित्र, बी एल ओ ने प्राथमिक विद्यालय टेढ़ुआ प्रथम बूथ संख्या 256, 398 चुनार का कार्य अपना शुरू की वही भी एवं ओ ने बताया कि 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं गरुणा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन किया जा रहा है यह कार्यक्रम 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक चलेगा अब तक इस बूथ से 21 फार्म प्रारूप 6 एवं 36 फार्म प्रारूप 7 भरा जा चुका है। ताजुब है शासन शिक्षामित्रों को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त लाभ नहीं दे रही है ना ही उनके भविष्य के लिए चिंतित है और उनसे शासन का कार्य भी ले रही है तब भी जमीनी स्तर से जुड़ करके यह शिक्षामित्र शासन के विशेष कार्यों को एक अच्छा परिणाम देते आ रहे हैं ऐसे में शिक्षामित्रों पर शासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।पदाभीफीत प्रियंका खन्ना के साथ संतोष कुमार विश्वकर्मा, अनीता देवी ,धन्नो देवी, प्रेमांशु पाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

वर्षा पाठक की रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *