अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर का महापारणा महोत्सव 27 जनवरी 6 फरवरी-श्री सम्मेद शिखर जी
जैन धर्म शाला लालपुरा मे शिखर जी मे आने दिया आमंत्रण सपरिवार-अंतर्मना गुरू भक्त परिवार
आये हुऐ कमेटी के पदाधिकारियों को तिलक माला पगड़ी पहनकर किया सम्मान
फोटो कैप्शन-भजन प्रस्तुत करती महिलाएं
कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान करते जैनसमाज के लोग
इटावा-तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर महाराज जी आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर महाराज जी के प्रिय शिष्य अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर महाराज जी का अकल्पनीय महापारणा महामहोत्सव 27 जनवरी से 3 फरवरी तक 6 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन श्री सम्मेद शिखर जी मे किया जायेगा । बाहर से पधारे कमेटी के पदाधिकारी गणों ने श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा में पूरी जैन समाज को 6 दिवसीय कार्यक्रम हेतु आंमत्रण दिया ।
इटावा में कार्यक्रम का सुभारंभ आचार्य श्री प्रसन्न सागर महाराज जी के चित्र के आगे द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ सागर चंद्र जैन, अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार, विशाल जैन किया
महिला मंडल द्वारा भजन की प्रतुस्ति की गई इसके उपरांत बाहर से हुऐ कमेटी के पदाधिकारी गणों ने देवेंद्र जैन कैलाश सेठी मनोज जैन आकाश जैन शिवम् जैन का गुरू भक्त पदाधिकारियों ने पगड़ी और शाल पटका तिलक लगाकर स्वागत किया अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार विशाल जैन मनोज जैन दीपे जैन पूरन जैन दिलीप जैन वैभव जैन रिंकू जैन राहुल जैन अनिल जैन कल्लू जैन शैलेंद्र जैन पोपे जैन आदि लोगों ने स्वागत किया
संजू जैन विशाल जैन पूरन जैन ने बताया कि ऐसे अंतर्मना आचार्य श्री प्रंसन सागर महाराज जी के दर्शन जरूर, सपरिवार करें साधना मे सबसे संत है जो कितनी भी भीषण गर्मी हो धूप पर 6 से 7 घंटे तक साधना करते है महीने मे 10 दिन आहार ग्रहण करते है कितनी भीषण सर्दी हो खुली जगह पर साधना करते है 6 -6 माह तक मौन साधना करते है ऐसे गुरूजी के दर्शन जरूर करे। महापारणा महामहोत्सव 27 जनवरी से 3 फरवरी तक होगा ऐसे महापारणा को जरूर देखे। जिसमें अंतर्मना गुरुभक्त परिवार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे मंच का संचालन महावीर प्रसाद जैन , सेल्स टैक्स अधिकारी ने किया।
क्राइम रिपोर्टर विनीत कुमार।