*लापरवाही की भेंट चढ़ा हाई मास्क लाइट*
चांदा।।सुलतानपुर
लोगों की सुविधा के लिए लगाया गया हाई मास्क लाइट लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। आलम यह है कि इस हाई मास्क लाइट के समूहों में से अधिकतर बल्ब खराब अवस्था में है। जिसके चलते शाम होते ही चांदा कस्बा अंधेरे में डूब जाता है और इन समूहों में से जलने वाली इक्का-दुक्का हाई मास्क लाइटें भी अमूमन रात को नहीं जलती है। जिससे चांदा चौराहा अंधकारमय बना रहता है। बीते एक सप्ताह के भीतर दो बड़े सड़क हादसे हुए। इन सड़क हादसों में एक युवक की मौत भी हो गई। यह दोनों हादसे चांदा चौराहे पर ही हुए। घनघोर अंधेरा होने के चलते राहत और बचाव कार्य में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों की माने तो यह हाई मास्क लाइटें जल रही होती तो इन हादसों की सम्भावना बहुत ही कम थी। लेकिन सम्बन्धित इससे पूरी तरह से बेखबर बने हुए हैं। इस प्रकार चांदा बाजार में लगी इकलौती हाई मास्क लाइट भी खराब अवस्था में है। ऐसे में इन लाइटों का जल्द से जल्द सुधारीकरण किया जाना अत्यन्त ही आवश्यक है, ताकि कस्बे को पुनः प्रकाशमय बनाया जा सके और स्थानीय लोगों समेत राहगीरों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
*Tv इंडिया 18 न्यूज सुल्तानपुर से संवाददाता दीपक शुक्ला कि खास रिपोर्ट*