विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर हुई आवश्यक बैठक
विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर हुई आवश्यक बैठक
वर्षा पाठक की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर/पुरुषोत्तमपुर- टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के संबंध में विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर दिक्षितपुर स्थित शिवशंकरी धाम के प्रांगण में आवश्यक बैठक रामराज सिंह पटेल पूर्व जिला पंचायत मिर्ज़ापुर/ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान सेना के अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें प्रतापपुर- पुरुषोत्तमपुर टोल प्लाजा पर स्थानीय किसानों एवं आम लोगों से भी असंवैधानिक तरीकों से जबरदस्ती टोल टैक्स वसूला जा रहा है टोल प्लाजा के दोनों तरफ हाईवे के नीचे भी टोल बूथ लगाकर अगल-बगल गांव के लोगों से भी जबरदस्ती टोल टैक्स वसूला जा रहा है। टोल कर्मियों के इस संवैधानिक वसूली के खिलाफ टोल प्लाजा पुरुषोत्तमपुर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।इस क्रम में बैठक की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 25 नवंबर 2022 को अपरिहार्य कारणों से प्रदर्शन स्थगित करते हुए दिसंबर माह में 15 से 20 दिसंबर के आसपास विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा उसी क्रम में रामराज सिंह पटेल ने यह निवेदन किया कि सभी किसान एवं आम लोग भी इस धरना प्रदर्शन में भारी से भारी संख्या में पहुंचकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं उक्त अवसर पर रमेश सिंह (स्वामी जी), बंदना पटेल, संजय सोनकर, अनिल सिंह, कैलाश सिंह, अमरनाथ सिंह प्रतापपुरी, आनंद प्रकाश सिंह, रामनरेश सिंह, शिवपूजन यादव, ओमप्रकाश सिंह, सतीश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, दौलत सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित कई क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, किसान उपस्थित रहे सभी ने अपने अपने सुझाव रखते हुए धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु विचार व्यक्त किया।