गुरुकुल शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस।
गुरुकुल शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास से मनाया गया बाल दिवस।
मिर्ज़ापुर/ अहरौरा क्षेत्र के गुरुकुल शिक्षण संस्थान, अहरौरा खास मे बाल दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें पाक् कला, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, पोस्टर आदि शामिल रहा। बाल दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम बच्चों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर फूल अर्पण करते हुए उन्हें याद किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार जी ने बताया कि “पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में जाना जाता है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत की अखंडता व प्रभुता के लिए एक मिसाल है। आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर मैं सभी बच्चों को अपना आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं”। प्रतिभागी बच्चों को विद्यालय द्वारा सांत्वना पुरस्कार के साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा मोमेंटो/स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया उक्त अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या – शैवी केशरी, अध्यापक-अध्यापिका सौरभ भारती, श्वेता त्रिपाठी, वैष्णवी, शकुंतला, जया सिंह, अल्कामिनी कुशवाहा, आयुषी केशरी, रागिनी उपस्थित रहे|
वर्षा पाठक की रिपोर्ट