November 19, 2024

बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में तीन दिवसीय 46 वीं जिला स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदैरिया सदर विधायक इटावा के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमे समस्त विकास खंडों के ब्लाक स्तरीय विजेताओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विकास भदौरिया राम शरण गुप्ता बबुआ ठाकुर संजय द्विवेदी मंजुल चतुर्वेदी कामना सिंह अजय यादव व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। बच्चों को पुरस्कार वितरण कर शैलेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। कल जूनियर स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

प्रथम दिन प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में ऋषभ नगला भग बढ़पुरा प्रथम ,शिवा मीरखपुर पुठियाँ जसवंतनगर द्वितीय प्रियांशु कृपालपुर बसरेहर तृतीय रहे। 

100 मीटर दौड़ राज चाँदनपुर बढ़पुरा प्रथम, नीतेश चकरनगर द्वितीय, शिवा मीरखपुर पुठियाँ जसवंतनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ बालक वर्ग मे राज चाँदनपुर बढ़पुरा प्रथम हिमांशु मेहंदीपुर महेवा द्वितीय विष्णु भाऊपुर सैफई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ में यश मीरखपुर पुठिया जसवंतनगर प्रथम राज चाँदनपुर द्वितीय मोहित मेंहदीपुर महेवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में ऋषभ नगला भग बढ़पुरा प्रथम आर्यन इकनौर महेवा द्वितीय अंशुल रम्पुरा घार चकरनगर तृतीय रहे।

 

 

बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में तान्या अलियापुर महेवा प्रथम देवकी रमपुरा घार चकरनगर ने द्वितीय संध्या नगला बीरबल बढ़पुरा तृतीय रही।

100 मीटर दौड़ में देवकी रमपुरा घार चकरनगर प्रथम मोहनी धरवार जसवंतनगर द्वितीय नवी बहेड़ा महेवा तृतीय रही। 200 मीटर में सोनाक्षी अमथरी ताखा प्रथम वैष्णवी लुधियानी महेवा द्वितीय काजल गुरैया भरथना तृतीय रही।

400 मीटर में जुली मोहब्बत पुर प्रथम गुंजन नगला हरिनाथ पुर सैफई द्वितीय सोनाक्षी अमथरी ताखा तृतीय रही।लम्बी कूद जूनियर स्तर बालिका वर्ग में देवकी रमपुरा घार चकरनगर प्रथम उर्वशी धर्मपुरा महेवा द्वितीय सोनाक्षी अमथरी ताखा तृतीय रही।

 

प्रतियोगताओ का सफल संचालन गौरव पाठक एवं प्रमिला पाठक जिला व्यायाम शिक्षक/शिक्षिका के कुशल निर्देशन में हुआ।

कबड्डी बालक वर्ग में बढ़पुरा विजेता टीम महेवा उपविजेता रही खो खो में टीम जसवंतनगर विजेता महेवा टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग खो खो में जसवंतनगर टीम विजेता महेवा टीम उपविजेता रही।निर्णायकों की भूमिका संजीव यादव सोएब आलम अजय पाल यादव अर्चना चौधरी राजेश जादौन अवधेश राठौर अजय यादव योगेंद्र चौधरी देवेंद्र कुमार अरशद हुसैन बलबीर यादव लाल सिंह मुनीश कुमार अजय कुमार अमित वेद प्रकाश प्रदीप ने निभाई।

 

 

 

जिला ब्यूरो चीफ नन्द किशोर शाक्य

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *