कोइरीपुर बाजार से सोनार से उच्चके युवक ने सोने के गहने ले उड़े ब्यक्ति को पुलिस पकडने में सफल
जनपद सुल्तानपुर के कोइरीपुर बाजार में सरार्फ की दुकान से उच्चका सोने की झाली ले कर फरार हो गया था। दुकानदार सहित क्स्बावासियो के पीछा करने के बाद भी उच्चका युवक हाथ नही आया था । कोइरीपुर कस्बा चौक के समीप मोहल्ला आर्यनगर में संतोष कौशल की सरार्फ की दुकान है । जहां पर घटना के दिन दोपहर बाद जब वे दुकान में बैठे थे तो तभी एक युवक उनसे सोने की झाली खरीदने के लिए आया और दुकान दार को गहने को दिखाने को कहा देखते ही देखते हाथ में झाली लेकर बाहर निकल कर तेज भागने लगा । तभी दुकानदार संतोष कौशल ने उसे चोर चोर बोल कर रोकने का प्रयास किया तो और तेज भागते हुए वह भी चोर चोर कहते हुए पुलिस चौकी के सामने से ही भाग निकला । कस्बे के तमाम लोगो ने उसका पीछा किया परन्तु वह उच्चका युवक सोने की झाली लेकर फरार हो गया । इस घटना से कस्बा वासियो में आक्रोश था वही सुचना पर चौकी की पुलिस व चाँदा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह पहुंचकर घटना का जायजा लिया ।
जिसके बाद पुलिस की सक्रियता से कोइरीपुर की चोरी की घटना का अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ निर्देशन मे अपराधी के विरुद्ध अभियान चला कर ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया धारा 438/22 व 420/379 फरार ब्यक्ति सनी उपाध्याय पुत्र दीपक उपाध्याय उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अंधियारी थाना चाँदा जनपद सुलतानपुर को सुबह के 8.40 बजे कादीपुर रोड पर रीठी गाँव के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से 1210 रु0 की नगदी व एक जोड़ी कान का झाला पीली धातु बरामद भी किया। गिरफ्तारी करने चांदा कोतवाली उपनिरीक्षक चन्द्रमणि यादव कांट्रेबल अजय यादव कांट्रेबल रोहित कुमार की भूमिका रही।
*TV इंडिया 18 न्यूज सुल्तानपुर से संवाददाता दीपक शुक्ला कि खास रिपोर्ट*