November 19, 2024

आर्मी ग्राउंड करहट में हुआ भव्य दौड़ प्रतियोगिता

आर्मी ग्राउंड करहट में हुआ भव्य दौड़ प्रतियोगिता

जिला मिर्ज़ापुर चुनार तहसील अंतर्गत ग्रामसभा करहट के रेलवे क्रासिंग के पास आर्मी ग्राउंड में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सुबह 8:00 बजे क्रास कंट्री 10 किलोमीटर की दौड़ पुलिस चौकी प्रभारी नारायणपुर रणवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की जिसमें प्रथम स्थान रोहन द्वितीय स्थानगणेश कुमार तृतीय स्थान किसान ने प्राप्त किया वहीं 800 मीटर की दौड़ में थानाध्यक्ष अदलहाट विजय कुमार चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 800 मीटर की दौड़ में कुल 68 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान अखिलेश यादव द्वितीय स्थान अंकित यादव तृतीय स्थान शिवा नागर ने प्राप्त किया साथ ही 1600 सौ मीटर की दौड़ में मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने झंडी दिखाते हुए रवाना किया जिसमें 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान बाबूलाल बियार द्वितीय स्थान गुलशन कुमार तृतीय स्थान गोलू यादव ने प्राप्त किया आयोजन के विशिष्ट अतिथि सुनील यादव युवा शक्ति संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र यादव (हवलदार) ,संरक्षक अनिल सिंह किसान यूनियन नेता रहे कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार पी के चंदौली द्वारा किया गया आयोजन समिति में उजागर यादव युवा शक्ति ,त्रिलोकीनाथ यादव युवा शक्ति, पंकज यादव, अभिषेक यादव ,सोनू यादव ,राजेश यादव, अनमोल यादव ,अजय यादव, बृजेश यादव, अजीत यादव एवं सहयोगी अंकित सिंह ने पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित स्वरूप देते हुए दौड़ प्रतियोगिता को संपन्न कराया उक्त अवसर पर अजीत सिंह, सदानंद यादव, विजय उपाध्याय ,गौरीशंकर सहित क्षेत्र के दूरदराज से लोग उपस्थित रहे प्रतियोगिता में आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मिर्ज़ापुर, इलाहाबाद जिले के साथ-साथ बीएचयू कैंपस के भी प्रतिभागी सम्मिलित रहे कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 फौजियों का स्वागत आर्मी ग्राउंड आयोजन समिति द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत आयोजन मंडल के आर्मी ग्राउंड के सभी सदस्य रहे विजेता प्रतिभागी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्रैक सूट व रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया गया वहीं द्वितीय स्थान पाने वाले को ट्रैकसूट एवं मोमेंटो प्रदान किया गया साथ ही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ट्रैक सूट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ प्रतिभागी संवर्ग में 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मानित क्षेत्र के समाजसेवी, पत्रकारों का भी आर्मी ग्राउंड द्वारा सम्मान किया गया।

वर्षा पाठक की ख़ास रिपोर्ट।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *