डी फार्मा आयुर्वेद के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
विश्वनाथ सेठ कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज में डी फार्मा आयुर्वेद के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
वाराणसी कर्मनवीर
क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान विश्वनाथ सेठ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल के डी फार्मा आयुर्वेद की परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे तरूण विश्वकर्मा प्रथम सहाबाज खान दितीय व शशी पटेल तीसरे स्थान प्राप्त को प्रबंधक राहुल कुमार पटेल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही उन्होंने यह कहा कि आधुनिक शिक्षा के युग में,जिस तरह आयुर्वेद मेडिकल क्षेत्र में फिर से वापसी हो रही हैं । आयुर्वेद ने कोरोना काल में काफी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई.।वहीं 90 प्रतिशत से अधिक भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा के किसी न किसी रूप का उपयोग करते हैं।
ऐसे आयोजनों से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती हैं ।और उन्हें अपने हुनर दिखाने का अवसर मिलता है ।जीवन में हम किसी भी परिस्थिति में हो अगर हम सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो रास्ता खुद ब खुद निकल आता है ।
हमें हमेशा खुश रहना चाहिए और दूसरों के लिए हमेशा दया और अच्छा सोचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहानी भी बताया की एक मूर्ति कार पत्थर को काटकर मूर्ति बना रहा था एक राहगीर व्यक्ति ने पूछा क्या तुम मूर्ति बना रहे हो उसका जवाब रहा नहीं मूर्ति तो पहले से अंदर छुपी है। मैं उस पर से अतिरिक्त पत्थर है। मै उसी को हटा रहा हूं मूर्ति तो अपने आप बाहर निकल आएगी। ठीक उसी प्रकार आप लोग भी अपने जीवन में सदैव अच्छे चीजों की काउंटिंग करें बूरी चीज को सदा अपने ऊपर से हटाते रहे। आपकी प्रतिभा बेखुदी अपने आप बाहर निकल जाएगी ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुनिल सिंह , सुनीता अमरजीत सिंह अनुज, नेहा पटेल अनुज सुसिल कुमार पटेल संजय पाण्डेय डा सी के नाग वंशी सुरेन्द्र पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । सुत्र