सनबीम स्कूल नारायणपुर के फाउंडेशन डे ‘ अर्पण ‘ का उद्घाटन अनुप्रिया पटेल द्वारा
सनबीम स्कूल नारायणपुर द्वारा विद्यालय के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में फाउंडर डे ” अर्पण ” का आयोजन किया गया 1 रंग बिरंगी पोशाकों में बच्चों ने अपनी कला से दर्शकों का ना केवल मनमोहा बल्कि उपस्थित जनसमूह को संदेश भी दिया कि हमें हमेशा उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहिए जो हमारे जीवन को संवारने एवं आगे बढ़ाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारी सहायता की हो l उत्सव के मुख्य अतिथि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भारत सरकार माननीया श्रीमती अनुप्रिया पटेल , एवं डी. एच .के एडुर्सर के डिप्टी डायरेक्टर माननीय श्रीमती अमृता बर्मन एवं श्रीमती प्रतिमा गुप्ता आदि का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन माननीय श्री राकेश सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीया अनुप्रिया पटेल माननीया अमृता बर्मन एवं प्रतिमा गुप्ता द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत त्रिवेणी देवी एजुकेशनल ट्रस्ट की स्मृति स्वरूप विद्यालय की फाउंडर स्वर्गीय त्रिवेणी देवी एवं फाउंडर स्वर्गीय श्री चौधरी कमला शंकर जी की प्रतिमा का अनावरण पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन सभी को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देना था जो हमारे प्रेरणा स्रोत बन कर हमें आगे बढ़ने में सदा अपना योगदान दिया है। जिसमें सबसे अग्रणी आते हैं हमारे प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय चौधरी कमला शंकर जी इनका व्यक्तित्व अपने आप में समाज के लिए एक उदाहरण है । यह अत्यंत दूरदर्शी ,सहृदय ,समाज सेवी एवं विचारों के धनी पुरुष थे । इन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योगदान दिया । जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में इनका विशेष योगदान रहा है । जब पूरे क्षेत्र में बालिका शिक्षा के लिए एक भी विद्यालय नहीं था तब बेटियों की शिक्षा के महत्व को समझते हुए आज से 60 वर्ष पूर्व सन् 1962 में चुनार क्षेत्र में पहली श्री राम प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना की । इसके पश्चात दूसरा विद्यालय राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की स्थापना की चौधरी कमला शंकर जी की कदम यही नहीं रुके बल्कि आज के शिक्षा के बदलते हुए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए ब्लेंडेड शिक्षा पर आधारित अर्थात पारंपरिक शिक्षा के साथ जहां डिजिटल संसाधनों के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाए उसके लिए त्रिवेणी देवी एजुकेशनल ट्रस्ट का गठन 14 सितंबर सन 2011 को किया । फाउंडर स्वर्गीय चौधरी कमला शंकर जी के संरक्षण के अंतर्गत सनबीम स्कूल नारायणपुर की स्थापना की गई उनकी प्रेरणा एवं डी. एच .के एडुर्सर के मार्गदर्शन में विद्यालय नए-नए कीर्तिमान के साथ प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है । इन 10 वर्षों में ब्रेनफीड अवार्ड टॉप 500 स्कूल में से 2018-19 से लगातार तीन बार स्कूल एक्सीलेंसी अवार्ड , एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2021-22 एवं 23 में सब डिस्ट्रिक्ट कोएड स्कूल अवार्ड , बेस्ट जूनियर स्कूल पेडागोजी एंड डिलीवरी अवार्ड , फिट इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट , बेस्ट एनुअल फंक्शन अवार्ड के साथ अनेक छोटे-बड़े अवार्ड स्कूल ने अपने नाम किया । विद्यालय के डायरेक्टर माननीय श्री अभिषेक सिंह ने समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि ,उपस्थित अभिभावकों , गणमान्य व्यक्तियों , बच्चे एवं समस्त विद्यालय परिवार को फाउंडर डे की थीम “अर्पण “से रूबरू कराते हुए उनका आभार व्यक्त किया एवं अपनी थीम लाइन शिक्षा एक जादू है को दोहराते हुए कहा कि विद्यालय के ओपनिंग के समय जो वादा मैंने क्षेत्रवासियों एवं अभिभावकों से किया था मैंने उसे पूरा किया है और आगे भी उसे पूर्ण करने का हमेशा प्रयासरत रहूंगा । क्योंकि यह हमाराअंतिम पड़ाव नहीं है l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार त्रिपाठी एवं जूनियर सेक्शन की अलंकृता,हर्षित तथा हेड गर्ल द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति स्कूल आर्केस्ट्रा सुर साधना द्वारा सर्व रूपा आभार व्यक्तम् के माध्यम से ईश्वर को धन्यवाद व्यक्त की गई । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे-मुन्ने बच्चों के माध्यम से प्रकृति ,पर्यावरण एवं पंचमहाभूत को आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम अरण्यणी एवं डिवाइन स्पार्क रहा । इसके अतिरिक्त थैंक्स टू सोसाइटी , थैंक्स टू फादर, प्रिंसिपल ऑफ लाइफ , गर्ल्स एजुकेशन पर आधारित कार्यक्रम फ्यूचरिस्टिक थॉट, ग्रैंड फिनाले को भी दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा । मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए बधाई दी एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं स्वर्गीय चौधरी कमला शंकर जी एवं स्वर्गीय त्रिवेणी देवी को हम सभी दर्शक एवं अभिभावकों की तरफ से नमन करना चाहती हूं। आज विद्यालय के प्रांगण में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों एवं जन समुदाय को देखकर अति प्रसन्नता हो रही है । आज हमारे क्षेत्र में सनबीम स्कूल नारायणपुर के दो युवा डायरेक्टर के देखरेख में विद्यालय अपने प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे के अंदर सकारात्मक ऊर्जा होती है और जब हम इनके बीच में जाते हैं तो हमारी ऊर्जा अपने आप बढ़ती जाती है । इस विद्यालय में शिक्षा के साथ जो नैतिक मूल्य सिखाया जाता है वह महत्वपूर्ण है। हमें हमेशा ईश्वर का आभार व्यक्त करना चाहिए और जो कुछ उन्होंने हमें प्रदान किया है उनका सम्मान करना चाहिए हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए । उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यह समझना जरूरी है कि दुनिया में हर एक बच्चा अपने आप में यूनिक है। इसलिए जाने अनजाने हमें बच्चों में तुलनात्मक अंतर नहीं करना चाहिए बल्कि उनके अंदर की क्षमता को पहचान कर उसे आगे बढ़ाना चाहिए और बच्चों को भी यह समझने की जरूरत है कि उन्हें कक्षा में कंपटीशन करने की अपेक्षा अपने आप से कंपटीशन करना चाहिए अपनी क्षमता को और बेहतर करने का प्रयास करते रहना होगा। जीवन में हम किसी भी परिस्थिति में हो अगर हम सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो रास्ता खुद ब खुद निकल आता है ।
हमें हमेशा खुश रहना चाहिए और दूसरों के लिए हमेशा दया और अच्छा सोचना चाहिए ।
बी एच के एडमिशन के डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती अमृता बर्मन ने विद्यालय परिवार एवं बच्चों की प्रशंसा करते हुए उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमने तो विद्यालय को सिर्फ अपना नाम दिया था परंतु उसे ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय पूरी तरह से विद्यालय परिवार को जाता है। साथ ही उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं स्टाफ मेंबर को बधाई देते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम को देखते हुए मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां के बच्चे सिर्फ देश में ही नहीं अपितु विश्व में भी अपना परचम लहराने के लिए तैयार है। माननीय प्रतिमा गुप्ता ने विद्यालय परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम अपने आप में उत्कृष्ट है। आज सनबीम स्कूल नारायणपुर ने अपना सफर जहां से शुरू किया था वहां से बहुत आगे निकल चुका है । कार्यक्रम किए थीम अर्पण ने हमारे दिल को छू लिया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर माननीय श्री अभिनव सिंह ने मुख्य अतिथि ,उपस्थित अभिभावकों , छात्र छात्राओं, विद्यालय परिवार एवं उपस्थित दर्शकों को धन्यवाद सऺप्रेषित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।
जिला मिर्जापुर से मंडल ब्यूरो चीफ सालेहा यासीन की खास रिपोर्ट