भागवत कथा के पांचवे दिन कृष्ण ने इंद्र का किया मान भंग की कथा का किया वर्णन।
गोंडा क्षेत्र के गांव अदूकी नगरिया में राधा कृष्ण के मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पंडित भागवत किंकर श्रीकृष्ण गौड शास्त्री जी मथुरा ने श्री कृष्ण ने इंद्र ने किया मान भंग की लीला का वर्णन किया सर्वप्रथम पंडित जी द्वारा हवन यज्ञ कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रामकुमार सारस्वत, जयप्रकाश सारस्वत, श्री गुरुदेव सारस्वत, ओमप्रकाश सारस्वत आरती पूजा अर्चना कर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कराया जिसमें पंडित भागवत किंकर श्री कृष्ण गौड शास्त्री जी मथुरा ने तिलक लगाकर माला पहनाकर और राधे नाम पर पट्टा पहनाकर राधा कृष्ण युगल छवि सरकार की तस्वीर भेंट करके सम्मान किया इसके बाद ओमप्रकाश सारस्वत ने बताया है आज भागवत श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं में प्रमुख लीला गोवर्धन लीला का बहुत ही मन भावना से भरा वर्णन शास्त्री जी ने किया है जिसे सुनकर भक्तजन प्रेम मग्न और भाव विभोर हो गए आपके गांव में गोवर्धन महाराज प्रकट हो गए हो भगवान इंद्र का जब या लीला में मान भंग हुआ तब समस्त भक्त जनों ने अपने संकलित किया कि हम सहज सरल और सीधा जीवन व्यतीत करेंगे वहीं पंडित भागवत किंकर श्री कृष्ण गॉड शास्त्री जी ने बताया भागवत कथा सुनने से सब कष्ट दूर हो जाते हैं माता पिता की सेवा करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है एक सुंदर सा भजन गाया मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते तो तुम हो कन्हैया मेरा नाम हो रहा है जिस पर सभी माता बहन झूम उठी इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर मास्टर कैलाश चंद, रामनिवास सारस्वत, प्रदीप सारस्वत, रणवीर सिंह, राजेंद्र सारस्वत वेद प्रकाश सारस्वत, जय सारस्वत, अजय सारस्वत सहित अन्य सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे