पं श्यामसुन्दर शर्मा पूर्व मंत्री जी का सम्मान किया
गौण्डा क्षेत्र के ग्राम अदू की नगलिया मे राधाकृष्ण मन्दिर के परिसर में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिनं पं0 भागवत किंकर श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री मथुरा ने रसराज की विभिन्न कथाओं एवं लीलाओं का मर्मस्पशी , मनोरम चरित्र चित्रों का अनूठा वर्णन किया समस्त भक्तजन भाव विभोर हो गये आज की कथा में वामन चरित्र, राम चरित्र व कृष्ण जन्मोत्सव के सुन्दर रहस्य प्रस्तुत किये। कथा प्रारम्भ होने के पूर्व जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पं श्यामसुन्दर शर्मा पूर्व विधायक व मंत्री एवं श्री गुरूदेव सारस्वत , रवि सारस्वत ने सर्वप्रथम समस्त देवताओं का पूजन एवं दैनिक यज्ञ कर भागवत कथा का शुभारम्भ कराया, पं श्यामसुन्दर शर्मा पूर्व विधायक व मंत्री जी का पं0 भागवत किंकर श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री मथुरा ने तिलक लगाकर, माला पहनाकर और राधे नाम का दुपट्टा पहनाकर राधा कृष्ण युगल छवि सरकार की तस्वीर भेट की । इस अवसर पर वेदप्रकाश सारस्वत , मास्टर कैलाश चन्द्र सारस्वत, मनोहर शर्मा, मास्टर कमलेश , रणवीर सिंह, मंयक प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सारस्वत, शाशिकांत सारस्वत, रामनिवास सारस्वत, प्रदीप सारस्वत, अजय सास्वत, देश दीपक गौड, हिमांशी सारस्वत, अशोक प्रधान एवं समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय जनता भागवत कथा में मौजूद रही