गोपाष्टमी पर्व पर गौ माता का किया पूजन
गोपाष्टमी पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने अपने आवास पीजरी पैंठ पर किया गो पूजन जिला अध्यक्ष ने कहा हमारी गौ माता धरती की सबसे बड़ी वैद्यराज हैं भारतीय संस्कृति में गौ माता की सेवा सबसे उत्तम मानी गई है श्री कृष्ण गौ सेवा को सर्वप्रिय मानते हैं शुद्ध भारतीय नस्ल की गाय की रीढ़ में सूर्यकेतु नाम की एक विशेष नाड़ी होती है जब इस नाढी पर सूर्य की किरण पड़ती है तो स्वर्ण के सूक्ष्म कणो का निर्माण करती है इसीलिए गाय के दूध मक्खन और घी में पीलापन रहता है यही पीलापन अमृत कहलाता है और मानव शरीर में उपस्थित विष को बेअसर करता है गाय को सहलाने वाले के कई असाध्य रोग कट जाते हैं सत्य पुरुषों का कहना है कि गाय की सेवा करने से गाय का नहीं बल्कि सेवा करने वालों का भला होता है