प्रयागराज , जिलाधिकारी ने डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के सम्बंध में की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा की
जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव कराये जाने के दिए निर्देश
सभी उपजिलाधिकारी एवं अपर नगर मजिस्टेªटों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर साफ-सफाई की चाक-चैबंद व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश
नर्सिंगहोम आवश्यकता के अनुरूप ही प्लेटलेट्स की करें मांग
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सोमवार को संगम सभागार में डेंगू की रोकथाम एवं उपचार के सम्बंध में बैठक कर जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए जिन क्षेत्रों में बुखार से ज्यादा लोग प्रभावित हो, उन क्षेत्रों की लिस्ट तैयार कर शाम तक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, एण्टी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराने एवं जहां पर ज्यादा संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हो, वहां पर विशेष रूप से छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा है कि जिन क्षेत्रों में बुखार से ज्यादा लोग पीड़ित हो, उन क्षेत्रों में पैरासिटामाल दवा का वितरण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम को युद्ध स्तर पर फागिंग एवं एण्टी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पतालों में बेड़ की कोई कमी न होने पाये, इसकी भी मुकम्मल व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं अपर नगर मजिस्टेªटों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर साफ-सफाई की चाक-चैबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने संगम सभागार में नर्सिंगहोमों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अस्पतालों के द्वारा प्लेटलेट्स की मांग आवश्यकतानुसार ही की जाये। उन्होंने कहा कि प्लेटलेट्स की मांग करते समय अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीजों के प्लेटलेट्स की संख्या का अवश्य उल्लेख किया जाये। यदि किसी अस्पताल में डेंगू का कोई गम्भीर मरीज भर्ती हो तथा उसको प्लेटलेट्स की अधिक आवश्यकता हो, तो डिमांड में उसका विशेष रूप से उल्लेख किया जाये। उन्होंने नर्सिंग होमों के संचालकों से कहा कि वे सभी अपने अस्पतालों में डेंगू से बचाव एवं डेंगू के लक्षणों के बारे में जन-जागरूकता के लिए डेंगू से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें इसका बैनर/पोस्टर अवश्य लगवायें, जिससे कि डेंगू के बारे में लोगो को जानकारी हो सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्टेªट, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, नर्सिंग होमों के पदाधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रयागराज से उतर प्रदेश ब्यूरो हेड हिमांशु तिवारी की खास रिपोर्ट