प्रेस नोट दिनांकः 31.10.2022 *मीरजापुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी कर बिक्री करने वाला मैकेनिक व उसका अन्य साथी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद
मीरजापुर
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध तथा वाहनों की चोरी व बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व वाहनों की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 30.10.2022 को प्रभारी निरीक्षक जमालपुर मय पुलिस बल क्षेत्र में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर गश्त/वाहन चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान थाना जमालपुर क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों को चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए 02 व्यक्तियों द्वारा अपना नाम पता 1-कौशल विश्वकर्मा पुत्र स्व0ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी धारा थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, 2-रमेश कुमार पुत्र निहोरीलाल निवासी कैमारसूलपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर बताया गया । गिरफ्तार उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की निशानदेही 03 अन्य चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गई । जिसके सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-109/2022 धारा 411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण पूछताछ —
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त कौशल विश्वकर्मा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि थाना जमालपुर क्षेत्र में उसका गैराज है तथा वह मोटरसाइकिल मैकनिक भी है जो अपने अन्य साथी की मदद से वाहनों की चोरी कर उनके कल पुर्जे व नम्बर प्लेट में हेराफेरी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वाहनों की बिक्री करने का काम करते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1-कौशल पुत्र स्व0ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी धारा थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।
2-रमेश कुमार पुत्र निहोरीलाल निवासी कैमारसूलपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-109/2022 धारा 411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना जमालपुर, मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल
क्रमांक वाहन का नाम अंकित वाहन संख्या वास्तविक वाहन संख्या चेचिस नम्बर इंजन नम्बर
1 हिरो होण्डा स्प्लेण्डर UP 67 A 1034 — — —
2 हिरो एचएफ डिलक्स UP 65 BR 8086 PB 11 BX 7330 MBLHA11AZH4C01030 HA11EKG4C01003
3 अपाचे UP 65 AW 9185 BR 24 S 1157 MD634KE60G2A86365 —
4 होण्डा ट्विस्टर बिना नम्बर CG 04 KA 7494 ME4JC475MB7030680 JC47E2082760
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
प्रभारी निरीक्षक जमालपुर- मनोज कुमार मय टीम ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
जिला मिर्जापुर से मंडल ब्यूरो चीफ सालेहा यासीन की खास रिपोर्ट