November 19, 2024

बिजली विभाग की लापरवाही से 3 लोग झुलसे

जिला अलीगढ के ब्लाक गोंडा क्षेत्र के गांव सरकोरिया में बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लोग झुलसे गांव के लोगों ने बताया कि आज सुबह लगभग 10:00 बजे चंद्रपाल के घर के बाहर तार टूट गया था जो कि पहले से जर्जर पड़ा हुआ था जिसकी शिकायत बिजली घर गोण्डा पर कई बार की जा चुकी है मगर कोई सुनवाई नहीं की आज सुबह जब से तार  टूट गया  तो गांव के लोग गोंडा उपकेंद्र पर सूचना दी तो उन्होंने कहा कि फुर्सत नहीं है आप खुद तार को ठीक कर लो शटडाउन दे देंगे तो गांव के लोगों ने सुबह से लेकर शाम तक बिजली विभाग के कर्मचारियों का इंतजार किया लेकिन बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी वहां नहीं पहुचा तो गांव के लोग फिर से  बिजली घर गोंडा आये तो बिजली विभाग के कर्मचारीयों ने कहा कि हम तुम्हे शट डाउन दे  रहे है तो गांव के तीन लोग शट डाउन लेकर धीरेन्द्र पुत्र तुलाराम उम्र ४० वर्ष, शालू पुत्र दिगंबर उम्र २० वर्ष , ओमवीर पुत्र भगवान उम्र ६० वर्ष खम्भो पर चढ़ गये तो जब वह तार को  सही कर रहे थे तभी क़ुबरा फीडर के लाइट छोड़ दी जिससे तीनो लोग बुरी तरह झुलस गये जिन्हे अलीगढ मालिखन सिंह मे ले गये वही गांव के लोगों ने  बिजली घर गोंडा पर घेराव किया  ओर बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए वही मौके पर उमेश चंद्र शर्मा थानाध्यक्ष गोंडा मय फर्स, सीओ इगलास राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गये ओर लोगो को समझा बूझकर घर भेज दिया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *