अखण्ड भारत सशक्त भारत के लिए सूखाताल के बच्चों ने दिया रन फॉर यूनिटी का संदेश प्राथमिक विद्यालय सूखाताल विकास खण्ड बढ़पुरा इटावा के प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत ने रन फॉर यूनिटी जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना
अखण्ड भारत का निर्माण करने में सशक्त भूमिका निभाने वाले देश के पहले गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में माता लाडबा देवी पिता झवेर भाई पटेल के किसान परिवार में हुआ था उक्त बात प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत ने रन फॉर यूनिटी जागरूकता रैली को विद्यालय से रवाना करने के पूर्व कही ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत ने बच्चों को बताया कि सरदार पटेल किराए के मकान में रहते थे उन्होंने 562 रियासतों का विलीनीकरण करके अखण्ड भारत का निर्माण करने में सशक्त भूमिका निभाई थी बारडौली सत्याग्रह की सफलता पर वहांँ की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि दी थी इस अवसर पर शिप्रा संगीत, पिंकी प्रजापति, अनुपमा रानी कुमारी शिखा प्रदीप कुमार सुशीला मुला देवी धूप श्री धन देवी बॉस देवी अशोक कुमार राजपूत छाया कार एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे ।
पवन सिंह की खास रिपोर्ट