November 19, 2024

बेसिक शिक्षा परिषद इटावा के तत्वावधान में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता भीखनपुर का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय जनकपुर के प्रांगण में भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुज मोंटी यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि जसवंतनगर के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के उपरांत खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चों को शारीरिक रूप से ज्यादा मजबूत बनाने की आवश्यकता है क्योंकि बच्चे कम्प्यूटर आदि की वजह से मानसिक स्तर पर जितना मजबूत हो रहे है ठीक उसके शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे है अतः बच्चों को पढ़ाई के साथ इस तरह खेलने का अवसर अवश्य दें। विशिष्ठ अतिथि शशिभूषण यादव अध्यक्ष टीचर्स क्लब उत्तर प्रदेश ने बच्चों को मिष्ठान वितरण करवाया। प्रतियोगिता समस्त संकुल शिक्षकों के सहयोग से नितिन यादव की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों के बच्चो ने ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के सफल निर्देशन में विभिन्न खेलो में प्रतिभाग किया ।

जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में गोलू यूपीएस सिरहौल प्रथम दशरथ जनकपुर द्वितीय दिव्यांशु नगला छंद तृतीय रहे।

बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में जूली यूपीएस मोहब्बतपुर प्रथम और जागृति यूपीएस झलोखर ने द्वितीय मोनिका यूपीएस सिरहौल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दिव्यांशु नगला छंद प्रथम अनुज जनकपुर द्वितीय हरीश नगला उदय सिंह तृतीय रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में शिखा सिरहौल प्रथम रंजना जनकपुर द्वितीय जाग्रति झलोखर तृतीय रही। कबड्डी जूनियर स्तर बालक वर्ग में गारमपुर टीम विजेता झलोखर टीम उपविजेता रही बालिका वर्ग में जनकपुर टीम विजेता गारमपुर टीम उपविजेता रही। खो खो बालक वर्ग के फाइनल मैच में जनकपुर टीम ने गारमपुर टीम पर विजयी हासिल की। बालिका वर्ग में गारमपुर टीम ने जनकपुर टीम को हराया।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में हरमन जनकपुर प्रथम सत्यम खाँद द्वितीय ईशु सकौआ तृतीय रहे।

बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में अनुष्का दुर्गापुरा प्रथम प्रथम लक्ष्मी सकौआ द्वितीय देवकी झलोखर तृतीय रही। 100 मीटर बालक वर्ग में आकाश जनकपुर प्रथम कवि खाँद द्वितीय शौर्य दुर्गापुरा तृतीय रहे। बालिका वर्ग में नीता सिरसा प्रथम अनुष्का दुर्गापुरा द्वितीय देवकी झलोखर तृतीय रही।

कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में दुर्गापुरा टीम विजेता मोहब्बतपुर टीम उपविजेता रही।

कबड्डी बालिका वर्ग में जनकपुर टीम विजेता दुर्गापुरा टीम उपविजेता रही। खो खो प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में जनकपुर टीम विजेता दुर्गापुरा टीम उपविजेता रही बालिका वर्ग में दुर्गापुरा विजेता मोहब्बतपुर टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका उमेशचन्द्र यादव, बलबीर यादव, देवेंद्र कुमार, सत्यनारायण प्रसाद,केशव सत्यवीर,निर्निमेष प्रियंका सिंह ने निभायी। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीन कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवन्तनगर ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया और मण्डल प्रदेश तक अपने गाँव का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में एआरपी अरबिंद यादव,अबरार हुसैन,सुरजीत सिंह राघवेंद्र सिंह अनिल कुमार, खालिद हुसैन जी ,रियाजुद्दीन ,मनोज यादव,खतेंद्र ,उमेश बाबू, जयवीर सिंह,कौशलेंद्र ,ओमकार सिंह रवि सक्सेना ,सीमा सेंगर, साधना मिश्रा मीनू सतीश शालनी मिश्रा अखिलेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

जिला ब्यूरो चीफ इटावा से नन्दकिशोर शाक्य

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *