ऊसराहार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निम्नलिखित वांछित अभियुक्त गण एवं NBW में गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को दीवानी न्यायालय इटावा भेजा गया है
इटावा ऊसराहार थाना आज दिनांक 30/10/ 2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इटावा एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के आदेशानुसार रात्रि में अभियान चलाकर श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय भरथना के निर्देशन में मुझ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निम्नलिखित वांछित अभियुक्त गण एवं NBW में गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को दीवानी न्यायालय इटावा भेजा गया है
नामजद वांछित अभियुक्त गिरफ्तार संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 221/ 22 धारा 498A/ 304B आईपीसी एवं 3/4 दहेज अधिनियम थाना उसराहार
1-विकाश पुत्र मुन्नु सिंह चौहान उर्फसूरज पाल सिंह निवासी ग्राम कलारा थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र 21 वर्ष
2-रानी देवी पत्नी मन्नू सिंह चौहान निवासी उपरोक्त उम्र करीब 45 वर्ष
वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
1-लक्ष्मी नारायण पुत्र स्वर्गीय तोताराम निवासी नगला वलसिंह थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र करीब 42 वर्ष
2-गोविंद कुमार पुत्र सुखपाल निवासी भरतपुर खुर्द थाना ऊसराहार जनपद करीब 22 वर्ष
3-अमलेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी रतनपुरा थाना ऊसराहार जनपद अटाला उम्र करीब 22 वर्ष ।
जिला ब्यूरो चीफ इटावा से नन्द किशोर शाक्य