जमीन खरीदने पर लगा बलात्कार का मुकदमा, पीड़ित काट रहा अधिकारियों के चक्कर
इटावा उत्तर प्रदेश सरकार जहां भू माफियाओं तथा झूठे मुकदमे लिखाने पर लोगों को सजा दे रही है तो वही कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला कटरा शमशेर खान निवासी सुनील कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सतीश चंद्र गुप्ता निवासी 103 कटरा शमशेर खा उच्च अधिकारियों तथा थाने के चक्कर काट रहे हैं ज्ञात कराते चलें कि सुनील कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सतीश कुमार गुप्ता द्वारा अरविंद कुमार निगम पुत्र स्वर्गीय राजबहादुर निगम से एक जमीन खरीदी थी अरविंद कुमार निगम ने प्रार्थी से कहा था कि जो जगह आप खरीद रहे हैं उसके दक्षिण में जो गली 15 फीट की है वह मैंने फाटक को ईट से अवरुद्ध करा रखी थी आप चाहे तो उसे बाद में खोल लेना क्योंकि यह आम रास्ता है अरविंद कुमार निगम ने बैनामा में यह तथ्य दर्शाया था कि उपरोक्त प्रॉपर्टी में कोई किराएदार नहीं रह रहा है और जो व्यक्ति रह रहा है वह मेरा व्यक्ति है इसी बीच अरविंद कुमार द्वारा सुनील कुमार के ऊपर एक झूठा मुकदमा लिखवा दिया गया और पहले से रह रहे व्यक्ति की अरविंद कुमार मदद करने लगा जिससे वह आम रास्ता नहीं खुल सका कोविड-19 महामारी के कारण बैनामा किंग सही जानकारी यह तो पता चला कि अरविंद कुमार निगम ने उस गली को अपने पैतृक संपत्ति बता कर श्रीमती अजरा बेगम व श्रीमती शबाना बेगम को फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन बेच दी गई जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई पर किसी भी अधिकारी ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया इसी बीच उप जिला अधिकारी सदर द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए जांच सुनील कुमार के पक्ष में आए तो हाजरा बेगम पत्नी मोहम्मद यूनुस मकान नंबर 23 कटरा शमशेर खान निकट पीली कोठी द्वारा सुनील कुमार गुप्ता के ऊपर बुरी नियत से मारना और बलात्कार के झूठे मुकदमा दिखाने का प्रयास किया गया जैसलमेर पुलिस द्वारा जब जांच की गई तो घटना घटी पाई गई जिसके साथ पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को दिए पर अभी तक उस जमीन और झूठे मुकदमे का कोई भी निर्णय नहीं हो पाया जिस कारण पीड़ित मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है। पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई हुई।
रिपोर्टर विनीत कुमार।