November 19, 2024

सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी ब्रिटेन के पीएम पद पर अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक, 28 अक्टूबर को की जा सकती है शपथ

भारत बासी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. बताया जा रहा है कि पेनी मॉरडॉन्ट ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता बनने की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया. था पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने आसानी से जीत हासिल की. कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से आधे से अधिक सांसदों ने श्री सुनक जी का समर्थन किया. पार्टी का नेता बनने के लिए ऋषि सुनक को कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी श्री ऋषि सुनक ने पीएम चुने जाने के बाद ब्रिटेन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अपने संसदीय सहयोगियों का समर्थन पाकर और कंजरवेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के नेता के रूप में चुने जाने पर विनम्र में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य हुआ जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं और 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है. ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के नेता श्री ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के पहले हिंदू प्रधानमंत्री होंगे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की रेस में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नाम वापस लेने के बाद ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना सोमवार को और प्रबल हो गई थी. यूनाइटेड किंगडम का पीएम चुने जाने के बाद सुनक कंजरवेटिव पार्टी मुख्यालय पहुंचे. जहां उनका अन्य सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया.

 

 

TV इंडिया 18से पवन सिंह

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *