ग्राम पंचायत कुकदा में धूमधाम से मनाया गौरा-गौरी उत्सव, लोगों ने की पूजा-अर्चना
ग्राम पंचायत कुकदा में 22 अक्टूबर को ग्राम पंचायत कुकदा में गौरा-गौरी का उत्साह के साथ मनाया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में परंपरानुसार भगवान शिव-पार्वती के विवाह की रस्में निभाई गई। ग्राम पंचायत कुकदा के दुष्यंत कुमार कश्यप पिता श्री छोटेलाल कश्यप जी के यहां गौरा ग़ौरी पुजन का आयोजन किया गया जिसमें भगवान शिव , माता पार्वती एवं डरौया रानी एवं कलश श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना किया गया उक्त पूजन अपने देवी देवताओं के प्रति विशेष आस्था एवं अपने घर में सुख , समृद्धि , और ऐश्वर्य प्राप्त गौरी गौरा पूजन हेतु किया गया पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुन के बीच पर्व की खुशियां दोगुनी हो गई। लोगों ने ईश्वर की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। ग्राम पंचायत कुकदा में गौरा गौरी पर्व की धूम रही। तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की शुरुआत हुआ सुबह मोहल्लेवासी बाजे गाजे के साथ समूह में खेत या पवित्र स्थान से मिट्टी लेने गए। मिट्टी लाने के बाद पूजा स्थल में (गौरा) भगवान शंकर व पार्वती (गौरी) के साथ नंदी, भीमसेन आदि की आकर्षक प्रतिमाएं बनाई गई। रात में दोनों प्रतिमाओं के साथ भगवान शंकर व पार्वती के विवाह की रस्में निभाई गई। इस दौरान शिव जी की बारात भी निकाली गई। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुन में लोग खूब थिरके। ग्राम पंचायत कुकदा के दुष्यंत कुमार कश्यप ने बताया की शोभायात्रा बीच बस्ती से निकली। परंपरानुसार भगवान शिव-पार्वती के विवाह की रस्में निभाई गई। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुन के साथ शोभायात्रा ने गांव का भ्रमण किया। शनिवार को गौरा गौरी की शोभायात्रा निकली। नाचते-गाते सभी तालाब पहुंचे, फिर पूजा-अर्चना की गई। पश्चात तालाब में गौरा-गौरी की मूर्ति का विसर्जन किया गया इस कार्यक्रम के सफल संचालन में शत्रुहन प्रसाद साहू ( सरपंच ग्राम पंचायत कुकदा ) , छोटेलाल कश्यप , कृष्ण कुमार , ओंकार , अतुल , मुरारीलाल भवानी कश्यप , श्यामलाल , हेमलाल , रामगिलास कश्यप , श्री मति शकुन्तला , श्रीमति रमशीला कश्यप , श्री मति हीरा कश्यप आदि लोग उपस्थित थे
TV इंडिया 18 छत्तीसगढ़ स्टेट हेड मेलाराम कश्यप की खास रिपोर्ट