November 19, 2024

चुनार नगर के एबकपुर मुहाना निवासी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त कर चुनार का नाम रोशन किया।

चुनार नगर के एबकपुर मुहाना निवासी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त कर चुनार का नाम रोशन किया।

मीरजापुर / चुनार के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने पी सी एस परीक्षा में प्राप्त की सफलता। चुनार नगर के ऐबकपुर मोहना निवासी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने उत्तर प्रदेश पी सी एस परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त कर नगर का नाम रौशन किया है। उनका चयन पी इ एस के पद पर हुआ है। नगर वासियों द्वारा सत्येंद्र की सफलता पर उन्हें बधाई दिया गया।

ज्ञात हो कि सत्येंद के पिता एल आई सी में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे जिनका देहांत पिछले वर्ष कोरोना काल में हो गया था। सत्येंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और मित्रों को दिया ।उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में निरंतर प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है। सत्येन्द ने हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की पढ़ाई पी डी एन डी इंटर कॉलेज चुनार,स्नातक इ सी सी कॉलेज प्रयागराज,स्नातकोत्तर काशी विद्यापीठ वाराणसी व बी एड की शिक्षा पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से प्राप्त किया है।वे वर्तमान में नेता जी इंटर कॉलेज बरकी वाराणसी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। बधाई देने वालों में मंसूर चेयरमैन प्रभात तिवारी आनंद जी परवेज मनोज यादव शरीफ श्रीराम तिवारी,प्रभात तिवारी,प्रतीक त्रिपाठी,राजेश साहू,निजाम भाई,संजय यादव,बच्चा बाबू यादव,संजय केशरी,भोला नाथ तिवारी सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ज़िला मिर्ज़ापुर तहसील चुनार से ब्यूरो चीफ शाहिद आलम की ख़ास ख़बर।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *