अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अलीगढ़ चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा में एसडीएम कोल महोदय का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे जिला कारागार अलीगढ़ में भ्रष्टाचार और लूट को देखने के लिए धारा 151 में 9 दिन के लिए जेल भेजने का काम किया मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं इसलिए कि मैंने जिला कारागार अलीगढ़ में भ्रष्टाचार व दिनदहाड़े लूट का नया खेल देखा भ्रष्टाचार खाने में दाल सब्जी के नाम पर गर्म पानी जिसमें नमक भी नहीं नाश्ता के नाम पर दलिया का गरम पानी चाय के नाम पर गर्म पानी में केवल चाय डालकर न नमक न चीनी मशीन की कच्ची रोटियां इसलिए कि अगर सब्जी रोटी में नमक होगा तो सामान की बिक्री कहां से होगी नंबर एक लड्डू ₹10 का कालाजाम ₹10 का ₹1 की माचिस ₹5 मे एक सफल ₹20 में एक गोल्ड मोर ₹10 में ₹5 का बंडल ₹20 में जलेबी ₹200 किलो मटर पनीर की सब्जी 400/कि, बर्फी ढाई सौ रुपए किलो अंडा करी ₹400 किलो पेप्सी सेक्रेट कोका कोला आदि सभी सामान चारगुना रेट पर मिलते हैं आम कैदियों की दाल सब्जी में नमक भी नहीं मांगने पर किया जाता है उत्पीड़न
लूट जिला कारागार में बंदियों की मुलाकात पर मिलने वालों से गेट पर लिए जाते हैं ₹100 प्रति व्यक्ति मुलाकात कैदियों से मुलाकात के नाम पर एक जगह ₹20 दूसरी जगह ₹120 कैदियों की तोड़ी जाती है कमर उसके बाद ₹500 प्रति बंदी के हिसाब से 11 नंबर 1 2 व 3 नंबर बैरग का राइटर लेता है न मिलने पर बंदी को सफाई के लिए भेजा जाता है व दुर्व्यवहार किया जाता है मशक्कत के नाम पर ₹3400 ₹4400 7200 रुपए में कटती है मशक्कत 1 बैरग में 7200 लेने के बाद हर महीने लिए जाते हैं ₹5000 प्रति महीने वहीं प्रत्येक बंदी से फोन करने के लिए लिए जाते हैं 5 मिनट के ₹100 मौजूद बंदीयो से जेल की सफाई व पाखाना तक कराए जाते हैं सफा न करने पर किया जाता है उत्पीड़न अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के माननीय ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग की है कि इस भ्रष्टाचार और लूट की जांच किसी ईमानदार मंत्री से या खुद करने की कृपा करें साथ में मुझे बुला लें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होतो गरीब व निर्दोष बंदियों को मिल सकेगा न्याय वह भरपूर भोजन