November 19, 2024

भारतीय किसान यूनियनहरपाल गुट ने धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री विद्युत मंत्री जिला अधिकारी के नाम का ज्ञापन वीडियो गोंडा को दिया

जिला अलीगढ के गोंडा ब्लॉक पर भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने किसानों की समस्याओं को हल कराने हेतु धरना प्रदर्शन कर गोंडा वीडियो को ज्ञापन दिया जिसकी अध्यक्षता हुकम चंद शर्मा ने की और  संचालन ओंकार सिंह बोहरे ने किया किसानों की फसलों में रवि के भाव कम बढ़ाए हैं अतः गेहूं का मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹3000 प्रति कुंतल पर सरकारी खरीद की जाए खानापूर्ति ना की जाए उसी प्रकार अन्य फसलों पर भी ₹500 प्रति कुंतल और बढ़ाये जाए फसलों की लागत के हिसाब से रेट नहीं बढ़ाए हैं भारतीय किसान यूनियन नेताओं से राय लेनी चाहिए लेकिन उन्हें तो कभी-कभी घरों पर नजर बंद रखते हैं मई जून-जुलाई में बरसात नहीं हुई है फसलें सूख गई हैं सूखा राहत नहीं दी है अक्टूबर बेमौसम बरसात से धान आदि की फसलें कहीं सड़ गई है तो कहीं धान बलिया काली पड़ गई है आधा रेट रह गया है इस प्रकार 75% नुकसान हुआ है रिपोर्ट भी पूरी हानि की नहीं दी जा रही है अतः न्याय किया जाए किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली से आलू खुदाई हेतु धान कटाई गेहूं कटाई हेतु किसानों के विद्युत्  निजी नलकूपों कैंपस लगाएं जाएं तथा ट्यूबल कनेक्शन ना काटे जाएं आवारा गाय सांड जंगली सूअर नील गायों से फसलों की सुरक्षा की जाए इस मौके पर चौधरी हरपाल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ,चौधरी हरेंद्र सिंह, चौधरी बीरेंद्र सिंह, श्री गोपाल सिंह, रतन सिंह, सलीम आदि अन्य सैकड़ों किसान मौजूद रहे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *