November 20, 2024

भरथना/इटावा त्यौहार के नजदीक आते ही सब्जियों में लगा महंगाई का तड़का

आपको बताते चलें जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जिसमें आम आदमी को हरी सब्जियां खाना काफी महंगा पड़ रहा है आलू के साथ-साथ हरी सब्जियों के बढ़ते दामों ने घरों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है l

*किचन का बिगड़ा बजट*

वही ग्रहणी अलका गुप्ता का कहना है हरी सब्जियां महंगी होने से जहां एक तरफ लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है l वहीं महिलाओं की मानें तो उनके किचन का बजट ही बिगड़ गया उनका कहना है कि त्यौहार के दौरान इनके महंगा होने से गरीब लोगों की पहुंच से दूर हो गई हैं गृहणी अलका का कहना है रेट कंट्रोल होने चाहिए ताकि मीडियम वर्ग के लोगों को परेशानी ना हो *बारिश से हरी सब्जियों की फसल खराब होने के कारण रेट में आया उछाल*

 

*सब्जी पहले रेट अब रेट*

हरी मिर्च 80-60

टमाटर 30-50

तुरई 50-80

लौकी 20-30

करेला 35-50

धनिया 200-150

फूल गोभी 30-50

शिमला मिर्च 75-100

प्याज 20-30

मैथी 35-120

पालक 20-60

 

 

 

रिपोर्टर- अतुल कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *