November 19, 2024

बेसिक शिक्षा परिषद इटावा के तत्वावधान में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता तिजौरा का आयोजन के कम्पोजिट विद्यालय मड़ैया फकीरे के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम संकुल शिक्षकों की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें न्याय पंचायत के विद्यालयों के बच्चो ने ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन के सफल निर्देशन में विभिन्न खेलो में प्रतिभाग किया ।

जूनियर स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में संजय यूपीएस मड़ैया फकीरे प्रथम प्रदीप यूपीएस नगला विशुन द्वितीय हरेंद्र यूपीएस सरामई तृतीय रहे।

बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में रामवती यूपीएस मड़ैया फकीरे प्रथम नेहा यूपीएस बाउथ ने द्वितीय दुर्गेश यूपीएस प्रेमनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में संजय यूपीएस मड़ैया फकीरे ने प्रथम जीतू यूपीएस बाउथ ने द्वितीय लवकुश प्रेमनगर तृतीय रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में सोनम यूपीएस नगला विशुन प्रथम मनु यूपीएस बाउथ द्वितीय शिल्पी यूपीएस बाउथ तृतीय रही।

जूनियर बालक वर्ग कबड्डी यूपीएस बाउथ विजेता यूपीएस नगला विशुन टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में यूपीएस नगला विशुन टीम ने यूपीएस प्रेमनगर पर जीत दर्ज की।

 

लम्बी कूद जूनियर स्तर पर अर्जुन यूपीएस प्रेमनगर प्रथम संजय यूपीएस मड़ैया फकीरे द्वितीय गौरव यूपीएस नगला तौर तृतीय रहे। बालिका वर्ग लम्बी कूद में रामनगर यूपीएस मड़ैया फकीरे नेहा यूपीएस बाउथ द्वितीय हिमांशी यूपीएस नगला विशुन तृतीय रही।

 

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में अमन प्राथमिक विद्यालय बाउथ ने प्रथम अभिषेक प्राथमिक विद्यालय सरामई द्वितीय संदीप मड़ैया फकीरे तृतीय रहे।

बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में रीना तिजौरा प्रथम अंशु खंदिया द्वितीय कुंती मड़ैया फकीरे तृतीय रही।

कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बाउथ टीम विजेता टीम मड़ैया फकीरे उपविजेता रही।

कबड्डी बालिका वर्ग में तिजौरा टीम विजेता मड़ैया फकीरे टीम उपविजेता रही। लम्बी कूद बालक वर्ग में लवकुश मड़ैया फकीरे प्रथम अमन बाउथ द्वितीय अंशुल नगला तौर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में शिल्पी बाउथ प्रथम ज्योति मड़ैया फकीरे तृतीय रही।

 

समापन अवसर पर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका उमेशचन्द्र यादव,देवेंद्र कुमार,बलबीर यादव,सत्यनारायण प्रसाद,केशव,योगेंद्र, हरिओम,रोहित यादव, सत्यवीर,निर्निमेष आदि ने निभायी। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में संकुल शिक्षक सूर्य प्रकाश ,ऋषि कसाना,रईस अंसारी, प्रेम किशोर राजेश कुमार,सलमान खान, रवि यादव, सुशील कुमार,अनिल यादव, लेखराज,हरगोविंद,राहुल कुमार,उजाकर सिंह, जयकिशन,अनुराग भदौरिया, प्रवीण कुमार, विजय कुमार, श्रीकृष्ण, मनोज कुमार, अशोक कुमार,गिरेन्द्र, सचिन तिवारी, राघवेंद्र हरभान विजय भारत,मनोज कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

 

 

जिला ब्यूरो चीफ इटावा से नन्द किशोर शाक्य 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *