घर से निकला 21 वर्षीय युवक 6 दिन बीत जाने के बाद भी घर की ओर नहीं लौटा        

नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुस्मा  प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तुस्मा (सबरिया डेरा) वार्ड क्रमांक 20 निवासी अर्जुन लाल साहू के पुत्र नंदकुमार साहू (लाला) अपने परिजन को दो दिन के लिए काम करने बाहर जा रहा हु कहकर दिनांक 9/10/2022 सुबह करीब 11 बजे घर से निकल गया है। किंतु पखवाड़े भर बाद भी युवक घर नही लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगा तत्पश्चात परिजनों ने इसकी सुचना स्थानीय थानों में गुमशुदा होने का कराया मुकदमा दर्ज

यदि आप किसी को भी इस युवक के संबंध में कही भी पता चलता है अथवा जानकारी मिलती हैं तो तत्काल इसनंबर 8120045732 में परिजनों को सुचित करे!!

 

 

 

 

 

TV इंडिया 18 छत्तीसगढ़ स्टेट हेड मेलाराम कश्यप की खास रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *