November 20, 2024

हैवेल्स गैलेक्सी के शो रूम में पौध वितरण व पर्यावरण संरक्षण पर हुई संगोष्ठी –

हैवेल्स गैलेक्सी के शो रूम में पौध वितरण व पर्यावरण संरक्षण पर हुई संगोष्ठी –

 

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के फेस्टिवल कार्निवल के तहत हैवेल्स गैलेक्सी शो रूम मीरजापुर में पौध वितरण व पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन हुवा, संगोष्ठी में सम्मिलित होने वाले सभी लोगो के साथ हैवेल्स में काम करने वालो को संजय गुप्ता व ग्रीन गुरु जी की तरफ से विभिन्न प्रकार के उपयोगी पौधों का वितरण किया गया, जिसमे इन्सुलिन,गुग्गुल जिसे भगवान दास जी ने बतलाया कि यह भोज पत्र का पौधा है,रजनीगंधा,कामिनी,लिली,एलोवेरा,सतावर,पेडलेंथस ,नाग चम्पा या थाईचम्पा, सिंगोनियम, सिंसवेरिया या स्नेक प्लांट व कैलेडियम के पौध थे।
पर्यावरण संगोष्ठी में नवीन कुमार पांडेय,कानपुर, जो हैवेल्स इंडिया लिमिटेड की तरफ से कार्यक्रम का परिचय कराते हुए लोगो का स्वागत किया, ग्रीन गुरु जी व संजय गुप्ता जी ने पांडेय जी को लिली का पौध भेंट किया, पांडेय जी व हैवेल्स गैलेक्सी के प्रोपराइटर ने हैवेल्स कंपनी की तरफ से बागवानी का टूल्स रखने के लिए बेल्ट युक्त पर्श ग्रीन गुरु जी को भेंट कर सम्मानित किया।
संगोष्ठी में भगवानदास नर्सरी के भगवान दास जी, राज नाथ तिवारी, बेसिक शिक्षा विभाग, व संजय गुप्ता जी ने संबोधित करते हुए बागवानी के प्रति अपने अनुभव साझा किया, ग्रीन गुरु जी ने पौधों की उपयोगिता,लाभ,लगाने की विधि व उसके संरक्षण के उपाय बतलाया, संगोष्ठी के पश्चात सभी लोगो को जलपान कराया गया,जिसकी ब्यवस्था हैवेल्स गैलेक्सी की सौजन्य से किया,गया था ।
कार्य क्रम में नवीन कुमार पांडेय,संजय गुप्ता,शम्भू नाथ सिंह,भगवान दास,शम्भू नाथ, राज नाथ तिवारी,इरफान खान उर्फ राजू ,अजय श्रीवास्तव,हरी शंकर श्रीवास्तव,अमरनाथ यादव,मनोज कुमार, राकेश कुमार पांडेय,दीपक कुमार,गौरव यादव,पवन कुमार,प्रगती सेठ व अन्य लोग उपस्थित थे। कार्य क्रम का संयोजन संजय गुप्ता व संचालन अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी ने किया।
साथ ही 12 अक्टूबर 2022 को 2662 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , हिमालय उड बैज स्काउट,जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2662 वें दिन के क्रम मे विद्यालय परिसर में कैलेडिम के पौध का रोपण करने के पश्चात एस.एस. पी.पी.डी.पी.जी. कॉलेज, तिसुही,मड़िहान, मीरजापुर व राम खेलावन सिंह, पी.जी. कॉलेज,कलवारी,मीरजापुर के बी.एड.विभाग का संयुक्त रूप में चल रहे पांच दिवसीय बी.एड.,डी. एल.एड. संस्थानों में अध्ययन रत छात्र अध्यापक एवं छात्रा अध्यापिकाओं के अनिवार्य स्काउटिंग,गाइडिंग प्रशिक्षण के अंतरगत स्पेशल इंट्रोड्क्टरी कोर्स शिविर में जाकर शिविर स्थल परिसर में सिंसवेरिया या स्नेक प्लांट का रोपण शम्भू नाथ सिंह, एल टी. स्काउट,नील रतन सिंह,विभागाध्यक्ष, डॉ. राजेश कुमार मौर्य,प्राचार्य व विद्यालय के अन्य कर्मचाइयों के साथ किया।
पौध रोपण के पश्चात सायं 6 बजे से 8 बजे रात्रि तक हैवेल्स गैलेक्सी मीरजापुर के शो रूम में हैवेल्स इंडिया लिमिटेड के फेस्टिवल कार्निवल के तहत हैवेल्स गैलेक्सी के प्रोपराइटर संजय गुप्ता व अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी के सौजन्य से पौध वितरण व पर्यावण संरक्षण संगोष्ठी में गया।
आज दिनांक -13 अक्टूबर 2022 को लगातार प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 2663 वें दिन के क्रम में ग्रीन गुरु जी ने ई. अजय कुमार सिंह के चुर्क, सोनभद्र के आवासीय परिसर में उनके साथ इन्सुलिन,एलोवेरा व रजनीगंधा के पौध का रोपण ड्राइवर विजय बहादुर के सहयोग से किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

✍️  वर्षा पाठक की खास रिपोर्ट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *