ग्राम पंचायत कुकदा में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन , गेड़ी दौड़ में राकेश कश्यप प्रथम
प्रतियोगिता छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में स्थानीय खेलों का ग्रामीण ले रहे आनंद
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पूरे राज्य में शुरू हो गया है। त्यौहारों के इस खुशनुमा माहौल में महिलाएं, बच्चो और युवाओं से लेकर बुजुर्ग इन खेलों में उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। एक तरफ प्रकृति की हरियाली वहीं दूसरी ओर फसल के रूप में प्रकृति का उपहार इस उत्साह को कई गुना बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत कुकदा में राजीव युवा मितान क्लब ग्राम कुकदा द्वारा सरकारी स्कूल में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच शत्रुहान प्रसाद साहू ने महात्मा गांधीजी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात राजीव युवा मितान क्लब कुकदा के अध्यक्ष रामकृष्ण साहू , उपाध्यक्ष जगदीश कश्यप , सचिव सुरेंद्र तिवारी , कोषाध्यक्ष रवि कश्यप, सह सचिव नंदकुमार साहू , एवं समस्त सदस्यगण और गणेश साहू (शिक्षक) , सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं और ग्रामीण की उपस्थिति में गेड़ी दौड़ खेल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया गेड़ी दौड़ में राकेश कश्यप, 100 मीटर दौड़ में चंद्रकांत कश्यप, पुष्पा कश्यप, चितेश कश्यप ,लम्बी कुद में तिलक टंडन, फुगड़ी में पुष्पलता कश्यप, कबड्डी में न्यू जॉन डियर दल, दुर्गा दल कुकदा, खो -खो में प्रतिभा स्कूल और सरकारी स्कूल के बच्चे, का चयन हुआ , इस दौरान उपसरपंच अशोक भास्कर ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे इन पारंपरिक खेलों में लोगों का जुड़ाव स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। छत्तीसगढ़ में इन खेलों के प्रति रूचि इस बात से पता चल रही है कि इन खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपना बचपन और युवावस्था फिर से याद आने लगा है।हमारी संस्कृति में परम्परागत खेल रचे बसे हैं। यहां के लोक जीवन में ये खेल न केवल मनोरंजन का जरिया हैं बल्कि ये शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही हमें ताजगी और स्फूर्ति भी देते हैं। पिट्टुल, गिल्ली -डंडा, खो-खो, कबडडी जैसे खेल यहां गांव-गांव में खेले जाते हैं। इनमें खो-खो और कबड्डी के खेल में खिलाड़ियों की चुश्ती और फुर्ती देखते ही बनती है।प्रतियोगिता के दौरान लड़कियां और, युवा एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें रस्सी खींच खो – खो, गिल्ली डंडा , पीठठुल, लंगडी दौड़ , रस्साकसी, बांटी (कंचा) ,फुगड़ी , 100 मीटर दौड़ लंबी कूद ,कबड्डी, , जैसे पारंपरिक खेल में सभी ने अपना खेल हुनर का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को राजीव युवा मितान क्लब द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा ।
TV इंडिया 18 छत्तीसगढ़ स्टेट हेड मेलाराम कश्यप की खास रिपोर्ट