November 19, 2024

सपा सरक्षक श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक व लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी डाक्टरों के मुताबिक, मेदांता के आइसीयू में भर्ती यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालात में सुधार नहीं हो रहा था इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि मुलायम सिंह की हालत 2 अक्टूबर से ही गंभीर बनी हुई थी सांस लेने में दिक्कत जारी था इसके साथ ही उन पर दवाई का कोई भी असर नहीं देखा नहीं जा रहा था परिवार, समाजवादी पार्टी समर्थकों और डाक्टों के लिए भी चिंता की बात थी लगातार 9वें दिन लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं मुलायम सिंह यादव

 

मेदांता में भर्ती मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहे डां. यतिन मेहता के अनुसार, उनकी हालत पूर्व की तरह ही गंभीर बनी हुई है। वह 2 अक्टूबर से ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर थे। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी इसके साथ-साथ यह भी बताया जा रहा है कि उनकी किडनी भी सामान्य तौर पर काम नहीं कर रही थी इन्हें सब वजहों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डाक्टर भी मुलायम सिंह यादव को वेंटिलेटर से हटाने का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। उप्र के पूर्व सीएम और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज दिल्ली में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

(मुलायम सिंह यादव का निधन उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल महंत में निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह के निधन के बाद समाजवादी परिवार में शोक की लहर डूब गई है. उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना पर बेटे अखिलेश यादव, भाई शिवपाल यादव और बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. बता दें कि तीन महीने पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता का भी निधन हो गया था.

 

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *