लाउडस्पीकर से तेज संगीत गाने बजाने व प्रचार बिना परमिशन ध्वनि प्रदूषण अपराध की श्रेणी में :- थाना कोतवाल
भरथना प्रभारी निरीक्षक मंसूर अहमद ने भरथना नगर के बीच बाजार में बिना परमिशन तेज आवाज लाउडस्पीकर से संगीत और गाने बजा रहे एक रिक्शेवाले प्रचारक को रोककर हिदायत देते हुए बताया कि अनावश्यक बीच बाजार बिना परमिशन के संगीत व गाना बजाने से ध्वनि प्रदूषण फैलाना कानूनी अपराध है lऔर लोग सड़क पर साइड मांगने को गाड़ी का होर्न बजाते रहते हैं l पर रेडियो की आवाज के कारण होर्न सुनाई नहीं देता l और सड़क दुर्घटना हो जाती हैl व बदमाश चोरी जैसी घटनाएं को अंजाम देकर रेडियो की आवाज में बड़े आराम से निकल जाते हैं l
वही हिदायत देते हुए बताया कि बिना परमिशन बाजार की सड़कों पर लाउडस्पीकर बजा तो कार्रवाई की जायगी
रिपोर्टर अतुल कुमार