दरोगा ने भाजपा कार्यकर्ता के साथ की अभद्रताऔर भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा थानाध्यक्ष ने दिया लाइन हाजिर करने का आश्वासन
जिला अलीगढ के कस्बा गोंडा में लगसमा इंटर कॉलेज के सामने आदर्श रामचरित प्रदर्शन समिति गोंडा द्वारा आयोजित कुश्ती दंगल में रोहित वार्ष्णेय पुत्र प्रवेश कुमार वार्ष्णेय जो कि रामलीला कमेटी के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य हैं जो कि दंगल में व्यवस्था देख रहे थे उसी दौरान संजीव दरोगा जी वहां आ जाते हैं और रोहित वार्ष्णेय को धक्का मारते हैं और अभद्रता से व्यवहार करते हैं तो रोहित वार्ष्णेय दरोगा जी को बताते हैं कि मैं रामलीला कमेटी का मंत्री हूं और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यकारिणी का सदस्य भी हूं इतने सुनते ही दरोगा जी ने रोहित वार्ष्णेय के साथ पहले से भी ज्यादा गाली गलौज और अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने लगे दरोगा जी की जनता के प्रति अभद्रता बढ़ती जा रही है पिछले कुछ दिनों युवा मोर्चा जिला मंत्री रजत उपाध्याय एक फैसले में थाने गए थे तो उनके सामने ही दरोगा जी ने पीड़ित को मारने पीटने लगे विरोध करने पर रजत उपाध्याय के साथ भी अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया और कहा कि तुझ पर जो हो तू कर लेना वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया रामलीला कमेटी अध्यक्ष धर्मा भैया ने कहा कि हमारे सदस्य के साथ कोई भी उत्पीड़न और बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं थानाध्यक्ष उमेश चंद शर्मा जी ने कहा कि मैं दरोगा जी की जांच करा रहा हूं यदि जांच में दरोगा जी दोषी पाये गये तो मैं कप्तान सहाब से बात करूगा और आगे की कार्यवाही कप्तान सहाब सुनिश्चित करेंगें