*विद्युतसंविदा कर्मी धरने पर, चार विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति ठप*
■समय पर वेतन,ईपीएफ व सुरक्षा किट की माँग
चाँदा सुल्तानपुर।
विद्दुत संविदा कर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है।विद्युत संविदा कर्मी संगठन के मीडिया प्रभारी गणेश तिवारी ने बताया कि दो महीने से मानदेय नहीं मिला। ईपीएफ भी कंपनी नहीं जमा कर रही है। बिना सुरक्षा किट के संविदा कर्मियों से काम कराया जा रहा है। आए दिन विद्युत संविदा कर्मी अपनी जान गवा रहे हैं। दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। बुधवार की रात मूसलाधार बारिश से उपकेंद्र ढाखापुर,किंदीपुर, गारवपुर व नगर पंचायत कोइरीपुर से आपूर्ति ठप है। पिछले बीस घंटे से उपभोक्ता हलकान में है। उपभोक्ताओ को विद्दुत संकट का सामना करना पड़ सकता है। विद्दुत उपकेंद्रों पर सन्नाटा है। कंपनी की मनमानी उपभोक्ताओं को भारी पड़ रहा है।एसडीओ चाँदा अमित दुबे ने बताया कि संविदाकर्मी हड़ताल पर है। 33 ब्रेकडाउन में है। प्रयास किया जा रहा है। संविदाकर्मियों के बिना आपूर्ति बहाल करने में दिक्कत पेश आ रही है।
*Tv इंडिया 18 न्यूज सुल्तानपुर से संवाददाता दीपक शुक्ला कि खास रिपोर्ट*