आकाश वार्ष्णेय पेट्रोल पंप मालिक ने रावण के मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ
जिला अलीगढ के ब्लाॅक गौण्डा में लगसमा इण्टर कालेज के सामने आदर्श रामचरित प्रदर्शन समिति गौण्डा द्वारा रावण का मेला लगाया गया । मेले का शुभारंभ आकाश वार्ष्णेय पेट्रोल पंप मालिक ने फीता काटकर किया मेले में बच्चों के खेल खिलौने की दुकाने, झूले, चाॅट पकौड़े, मिठाई की दुकाने, लेडीज सामान की दुकाने सैकेंडों की संख्या में लगायी गयी। 6 बजे शाम को राम और रावण का युद्ध हुआ और मेले में काली ने नाना प्रकार के करतव दिखलाये अन्त में राम ने रावण की नाभि में अग्नि बाण मारकर रावण का पुतला धू धू धूकर जला दिया । इस मौके पर एडीओ पंचायत गौण्डा श्रीचंद रावत, नगला सबल उर्फ गौण्डा सचिव अवधेश कुमार, नगला सबल उर्फ गौण्डा प्रधान गेंदा सिंह, इस मौके पर धर्मा भईया रामलीला कमेटी अध्यक्ष , महामन्त्री धनश्याम गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिषेक पालीवाल, लक्ष्मण गुप्ता, लोकेश भज्जी, बन्टा गुरू , हरिओम बजरंगी , रजत उपाध्याय, रामेश्वर गौतम, मुकेश चैधरी , लौकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष तरूण अटल मंत्री देवेन्द्र उर्फ देवा रेडीमेड, सचिन वार्ष्णेय, राजू उपाध्याय, अरुण कुमार गुप्ता, संजय कुमार, संयोजक बाबूलाल वार्ष्णेय सहकोषाध्यक्ष विनोद कुमार और सभी पदाधिकारीगण एवं , आकाश वार्ष्णेय, रवेन्द्र नेता जी, अर्जुन वार्ष्णेय , करन वार्ष्णेय, हरिचंद प्रधान , डा0 सी कुमार गोला , मनोज कुमार , मेहुल शर्मा, राहुल शर्मा, विशाल वार्ष्णेय, अजय शर्मा, सचिन शर्मा मेडीकल वाले, बोबी बजरंगी, पुष्पेन्द्र कुमार, अमित कुमार, बालू बजरंगी, सूरज कुमार, कोमल वार्ष्णेय, ललित वार्ष्णेय, सुशील वार्ष्णेय, अविनाश गौतम, नेत्रपाल शर्मा, अरूण कुमार ,लाला सोनी, टिंकू सोनी थानाध्यक्ष मय फोर्स , सैकेडों जनता मेले में मोजूद रही