November 20, 2024

फरहदा गांव में तारा शक्तिपीठ मंदिर पर आते हैं दूरदराज से लोग

फरहदा गांव में तारा शक्तिपीठ मंदिर पर आते हैं दूरदराज से लोग

जिला मिर्ज़ापुर के चुनार तहसील अंतर्गत ग्राम सभा फरहदा में गांव के एकांत में नदी के तट पर मां तारा शक्तिपीठ मंदिर का निर्माण किया गया है 17 जनवरी 2019 में इस मंदिर का निव रखा गया आज के समय में यहां दूरदराज से लोग अपनी मन की मुरादो को लेकर आते हैं यहां के जमीन दान देने वाले प्रेम प्रकाश सिंह, राजकुमार सिंह, विनोद, बाबू लाल सिंह ने बताया कि मां के आशीर्वाद के फल स्वरुप हम लोगों को हमारी मन की मुरादे पूरी हुई हमारे घर की तमाम समस्याओं का निदान हुआ जिससे हम सभी मां की दर्शन व सेवा करने के निमित्त हम लोगों ने अपनी जमीन दिया है प्रधान पुजारी रामजी बाबा ने बताया कि मां के अंदर एक आलौकिक शक्ति है जो कोई भी आस्था एवं विश्वास से मां के धाम पर पाच बार भी आ जाये तो निश्चित रूप से उसका कल्याण हो ना ही है मंदिर का कार्यअभी छोटी व्यवस्थाओं में संचालित हो रहा है मंदिर के अंदर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है मंदिर के पास पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग अभी कच्चा रास्ता है गांव से होकर के खेत के रास्ते पगदंडी पकड़कर मंदिर तक पहुंचते हैं मंदिर के किनारे नदी एवं ठीक पीछे रजौली ग्राम सभा की पहाड़ियां दिखाई देती है।

 

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *