फरहदा गांव में तारा शक्तिपीठ मंदिर पर आते हैं दूरदराज से लोग
फरहदा गांव में तारा शक्तिपीठ मंदिर पर आते हैं दूरदराज से लोग
जिला मिर्ज़ापुर के चुनार तहसील अंतर्गत ग्राम सभा फरहदा में गांव के एकांत में नदी के तट पर मां तारा शक्तिपीठ मंदिर का निर्माण किया गया है 17 जनवरी 2019 में इस मंदिर का निव रखा गया आज के समय में यहां दूरदराज से लोग अपनी मन की मुरादो को लेकर आते हैं यहां के जमीन दान देने वाले प्रेम प्रकाश सिंह, राजकुमार सिंह, विनोद, बाबू लाल सिंह ने बताया कि मां के आशीर्वाद के फल स्वरुप हम लोगों को हमारी मन की मुरादे पूरी हुई हमारे घर की तमाम समस्याओं का निदान हुआ जिससे हम सभी मां की दर्शन व सेवा करने के निमित्त हम लोगों ने अपनी जमीन दिया है प्रधान पुजारी रामजी बाबा ने बताया कि मां के अंदर एक आलौकिक शक्ति है जो कोई भी आस्था एवं विश्वास से मां के धाम पर पाच बार भी आ जाये तो निश्चित रूप से उसका कल्याण हो ना ही है मंदिर का कार्यअभी छोटी व्यवस्थाओं में संचालित हो रहा है मंदिर के अंदर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है मंदिर के पास पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग अभी कच्चा रास्ता है गांव से होकर के खेत के रास्ते पगदंडी पकड़कर मंदिर तक पहुंचते हैं मंदिर के किनारे नदी एवं ठीक पीछे रजौली ग्राम सभा की पहाड़ियां दिखाई देती है।